दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, 2023: ट्राईसिटी की पहली बहुप्रतीक्षित ग्लोबल फैशन समर स्टाइलिस्ट्स- लाइफस्टाइल और होम डेकोर एग्जीबिशन- यहां सेक्टर 28स्थित हिमाचल भवन में शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश भवन में ये प्रदर्शनी 17अप्रैल तक रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक लगी रहेगी।
ग्लोबल फैशन के डायरेक्टर और को-फाउंडर रत्तनदीप सिंह वालिया ने कहा कि “एग्जीबिशन ट्रेंड और डिज़ाइन का एक अनूठा मिश्रण है, जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न लेबल के 50 से अधिक स्टॉल अपने उत्पाद पेश करते हैं।”
श्रीमती अमन वालिया, को-फाउंडर, ग्लोबल फैशन ने कहा कि “एग्जीबिशन में लाइफस्टाइल से संबंधित उत्पादों की एक विस्तृत विविधता को डिस्प्ले किया गया है। हमारे पास खूबसूरत ज्वैलरी, ट्रेंडी समर फैशन, खूबसूरत डेनिम की एक विशाल रेंज, डिजाइनर पाकिस्तानी सूट, बेहतरीन जिंदगी के लिए आयुर्वेद के उपचार और अन्य काफी कुछ उपलब्ध है।”
लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में पहली बार स्टार्ट-अप्स अपने इनोवेटिव उत्पाद पेश कर रहे हैं। स्टार्ट-अप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीएसीसी) इंडिया के बैनर तले कई स्टार्ट-अप अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो एक सामाजिक संगठन है जो उत्तरी भारत के क्षेत्र में एक मजबूत स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बनाने के लिए काम कर रहा है। एग्जीबिशन में उपस्थित कुछ स्टार्ट-अप संस्थापकों में श्रेया पांडे, दिवा डैम की संस्थापक, एक भारतीय एथनिक प्लस साइज इनक्लूसिव गारमेंट्स ब्रांड;दीक्षा, फैबड्रॉप की संस्थापक, एक वेस्टर्न गारमेंट ब्रांड; अमरजीत, अमृत धारा के संस्थापक; मेहताब, नज़ाकात इंडिया की संस्थापक; प्रियंका, सशक्त नारी हेल्थकेयर उत्पादों की संस्थापक और कई अन्य नाम शामिल हैं।
प्रदर्शनी में गर्मी के मौसम के लिए समाधान है और महिलाओं के लिए न केवल गर्मी को मात देने के लिए बल्कि ट्रेंडी दिखने के लिए स्मार्ट डिजाइन भी है। दिल्ली की संजना लिनेन, खूबसूरत जॉर्जेट के कपड़ों पर लखनवी कढ़ाई वाले परिधान, शानदार लिनेन को-ऑर्ड सेट और ऑर्गेंजा फैब्रिक आधारित डिजाइनर वियर लाई हैं। नीतू ने अपने लेबल“नारी कलेक्शंस” के तहत पारंपरिक पोशाकें पेश की हैं, पल्लवी द्वारा प्रदर्शित पाकिस्तानी सूट बहुत सारे लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, दिल्ली के गारमेंट डिजाइनर – मौसमी सेन के पास खूबसूरत डेनिम आउटफिट और बैग हैं जिनमें “कांथा” और “लखनऊ कढ़ाई” जैसे काम हैं। साथ ही उन पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी भी की गई है, यह कलेक्शन को अलग बनाती है। वहीं स्वाति भट्टी शर्मा ने दो लेबल पेश किए हैं, “मोडेल” के तहत उन्होंने इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स और जटिल कढ़ाई वाले पीसेस को कस्टमाइज किया है। उनके पास “कज़ारू” के तहत रेज़िन आर्टवर्क आधारित उत्पादों का ख़ज़ाना है।
दीक्षा और आयुषी ने अपने लेबल “सुरम्या” के तहत हाथ से पेंट की हुई अनूठी ज्वैलरी और साड़ियां पेश की हैं। विश्वास करने के लिए इन पीसेज को देखने के लिए एग्जीबिशन में आना होगा।
डिज़ाइनर वियर और ज्वेलरी के अलावा कई सारे बेहद आकर्षक होम डेकोर आइटम्स खरीदने का भी मौका है। “साध्या”- सर्वश्रेष्ठ शिल्पकारों द्वारा हाथ से तैयार की गई सजावट की एक सीरीज प्रदर्शित कर रहा है। साध्या की संस्थापक-गुरमन बंगा ने एक अच्छी रेंज सुनिश्चित की है।
बच्चों के पास भी खुश होने के लिए कुछ है। गुरनूर बुक कैफे में बच्चों से संबंधित सभी विधाओं की किताबें हैं। बेहतर जीवन के लिए भारत की पारंपरिक चिकित्सा आयुर्वेद को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल भी हैं और एक टैरो रीडर भी एग्जीबिशन में मौजूद है।