डीपी वर्मा
दिल्ली सरकार दिल्ली में रहने वाले लोगों को बिजली व पानी की सब्सिडी देती है. दिल्ली की बिजली सब्सिडी पर शुक्रवार से तलवार लटक रही थी. पहले ऊर्जा मंत्री ने उपराज्यपाल पर फाइल को अनुमति न दिए जाने का आरोप लगाया. इसके बाद उपराज्यपाल ने मंत्री पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि ऊर्जा मंत्री आतिशी गलत बयानी कर लोगों को गुमराह कर रही है।
दिल्ली में लगभग 46 लाख परिवार ऐसे हैं जो बिजली सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं. इन लोगों को 14 अप्रैल से सब्सिडी मिलना जारी रहेगी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सब्सिडी के लिए मंजूरी दे दी गई है. हालांकि शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर फाइल
रोकने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि बिजली सब्सिडी से जुड़े फैसलों की फाइल एलजी के पास है और उन्होंने 24 घंटे बाद भी मिलने का समय नहीं दिया ।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी