गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय हुआ हमला। हमलावरों को पुलिस ने दबोचा।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

नई दिल्ली

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में बड़े ही नाटकीय तरीके से पुलिस कस्टडी में ही हत्या कर दी गई उस समय उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था । यह कोई एनकाउंटर नहीं है बल्कि सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ पर दो से तीन बदमाशों ने फायरिंग की है ।अतीक उनके भाई को गोलियों से भूलने वाले बदमाश पत्रकार बन कर आए थे ।पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतीक‌ अहमद को मेडिकल के लिए ले जाते समय अस्पताल में हमला हुआ । एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि अतीक मौके पर मीडिया से कोई बात करने लगता है कि उसके सिर में गोली लगती है और भाई गिर जाता है फोरन उसके भाई को भी गोली लगती है उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलती हैं और अतीक का भाई भी मौके पर ढेर हो जाता है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई ।
जिस समय हमला हुआ उस समय दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था।
दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है। सब जानते हैं कि अतीक अहमद के बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी उसे सुपुर्द ए खाक किया गया परंतु आज अतीक अहमद और उनके भाई की मौत की खबर भी सामने आ गई।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौका दबोच लिया है. इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पता चला है कि हमलावरों के नाम लवलेश और अरुण मौर्य हैं। इस घटना के बाद प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है ।अतिरिक्त पुलिस बुला ली गई है एडीजी कानून व्यवस्था नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भेंट कर स्थिति की जानकारी दी इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं । यूपी के डीजीपी ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है और उन्हें तुरंत अपनी ड्यूटी पर पहुंचने को कहा गया है।

अतीक अहमद और उसका भाई मौके पर ही ढेर हो गए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *