फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
प्रीति यादव बनी लेफ्टिनेंट ।
पटौदी । लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल जमालपुर की प्रीति यादव पुत्री प्रदीप यादव गाँव जोनियावास की बेटी सीडीएस की परीक्षा उर्तीण करके लेफ्टिनेंट बनी| प्रीति यादव ने नर्सरी से 12 वीं तक की पढाई लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल जमालपुर से की, उसके बाद भी यह स्कूल के अध्यापक,अध्यापिकाओं के संपर्क में रही और लगातार उनसे अभिप्रेरणा लेती रही| जैसे ही ये समाचार स्कूल को मिला तो सारे स्कूल मे खुशी की लहर दौड़ गई | स्कूल के चेयरमैन डा॰ मांगेराम यादव,. डा. सुनिता यादव, प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, उपप्रधानाचार्य शीतल यादव तथा सभी अध्यापकगण ने प्रीति यादव को बधाई दी। प्रधानाचार्य श्री अरविन्द कुमार तथा अध्यापिका नीतू यादव ने स्कूल की तरफ से प्रीति यादव के घर जाकर प्रीति तथा उनके परिवार वालो को बधाई दी तथा मिठाई खिलाई एवं टोकन ऑफ लव के रूप में शील्ड भेंट की। प्रीति यादव तथा उनके परिवार वालों ने भी लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल की मैनेजमेंट,अध्यापक और अध्यापिकाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया | ज्ञात हो की इससे पहले भी लॉर्ड कृष्णा स्कूल के छात्र, छात्राएं डॉक्टर इंजिनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा लेफ्टिनेंट बन चुके हैं। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रीति यादव भी लॉर्ड कृष्णा स्कूल के इतिहास के सर्वार्णिम पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही।