
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
समाजसेवी बी एस गौड़ ने बताया कि कल रात पंचकुला के वार्ड न.1के भंडारे व जागरण कार्यक्रम में भोले बाबा के सकेतड़ी स्थित मंदिर के समीप हो रहे कार्यक्रम में जाना हुआ, जहां पर भोले के भक्त पवन, चमन, संजू, राकेश केंथ, वेदप्रकाश सहित अन्य भक्त हर साल महाशिवरात्रि पर भंडारे का आयोजन करते हें समाज सेवी बी एस गौड़ के वहाँ पहुंचने पर पवन व अन्य भक्तो ने गौड़ के गले में परना डाल कर स्वागत किया,गौड़ ने बताया की इतना मान सम्मान देने के लिए में सभी भाइयों का आभारी रहूंगा, साथ में समाज सेवी दर्शन सैनी, ऋषि पाल राणा, रामेश्वर वर्मा सहित कई अन्य भोले के भक्त भी मौजूद रहे
Leave a Reply