अंबाला क्राइम अपडेट।निलेश पटेल गुजरात को गिरफ्तार।

0 minutes, 47 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
थाना बलदेव नगर में दर्ज दहेज उत्पीड़न के मामले में दो आरोपियों को किया शामिल जाँच
थाना बलदेव नगर में दर्ज दहेज उत्पीड़न के मामले में 17 मार्च 2023 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेन्द्र कुमार निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी थाना सिटी हिसार सिरसा रोड हिसार व आरोपी महिला को शामिल जाँच कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 15 नवम्बर 2022 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 अक्तूबर 2021 विवाह के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग हेतू उसे प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर आम नागरिकों की शान्ति भंग करने के 03 मामलों में 03 आरोपी गिरफ्तार
थाना अम्बाला शहर क्षेत्र सरकारी अस्पताल अम्बाला शहर के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर मारपीट कर आम नागरिकों की शान्ति भंग करने के मामले में 17 मार्च 2023 को पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी माया राम निवासी इन्द्रपुरी कालोनी अम्बाला शहर जिला अम्बाला को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर आम नागरिकों की शान्ति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया।
एक अन्य मामले में थाना बलदेव नगर क्षेत्र गाँव काकरू अम्बाला शहर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर मारपीट कर आम नागरिकों की शान्ति भंग करने के मामले में 17 मार्च 2023 को पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल निवासी गाँव काकरू थाना बलदेव नगर जिला अम्बाला को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर आम नागरिकों की शान्ति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  
एक अन्य मामले में थाना बराड़ा क्षेत्र सब्जी मण्डी गेट बराड़ा से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर आम नागरिकों की शान्ति भंग करने के मामले में 17 मार्च 2023 को पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप कुमार निवासी गाँव दहिया माजरा थाना बराड़ा जिला अम्बाला को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर आम नागरिकों की शान्ति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया।

लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने पर यातायात पुलिस अम्बाला ने किए  30 भारी वाहनों के चालान
पुलिस अधीक्षक, अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू अब तक 14004 भारी वाहनों के किए जा चुके चालान।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर आज 18 मार्च 2023 को 30 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 315 दिनों में 14004 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हंै।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात अम्बाला व प्रबन्धक थाना यातायात को निर्देश दिए थे कि आप मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाँई लेन में चले जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े और सड़क हादसों से बचा जा सके। यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियम की उल्लघंना करता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशों की पालना एवम सड़क सुरक्षा सुनिश्चिित करने के लिए आज दिनांक 18 मार्च 2023 को यातायात पुलिस अम्बाला ने मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर 30 भारी वाहनों के चालान किए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।  

ECOSYSTEM

Positive growth.

Nature, in the common sense, refers to essences unchanged by man; space, the air, the river, the leaf. Art is applied to the mixture of his will with the same things, as in a house, a canal, a statue, a picture. But his operations taken together are so insignificant, a little chipping, baking, patching, and washing, that in an impression so grand as that of the world on the human mind, they do not vary the result.

The sun setting through a dense forest.
Wind turbines standing on a grassy plain, against a blue sky.
The sun shining over a ridge leading down into the shore. In the distance, a car drives down a road.

Undoubtedly we have no questions to ask which are unanswerable. We must trust the perfection of the creation so far, as to believe that whatever curiosity the order of things has awakened in our minds, the order of things can satisfy. Every man’s condition is a solution in hieroglyphic to those inquiries he would put.


पुुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व लोगों को ठगी का शिकार बनाने के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना साईबर क्राईम अम्बाला में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल नेतृत्व में साईबर अपराध से सम्बन्धित अपराधिक मामलों में वांिछत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना साईबर क्राईम अम्बाला में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में 17 मार्च 2023 को सी0आई0ए0-शहजादपुर के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक बलकार सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी राजीव कुमार निवासी गाँव खानपुर ब्राह्मण थाना पंजोखरा जिला अम्बाला व निलेश पटेल निवासी गाँव बलोल थाना मोनसा गुजरात को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसाार 05 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया।  
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री संदीप निवासी गाँव शहजादपुर ने 16 मार्च 2023 को थाना साईबर क्राईम अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी राजीव, दर्शन कुमार, कमल व सुधीर ने क्रिप्टो क्रन्सी व शेयर मार्केट में पैसा लगवाकर रूपये दुगने करने का लालच देकर एक बड़ी रकम ठगने का अपराधिक कार्य किया है।  इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-शहजादपुर के पुलिस दल को सौंप दी थी।  

सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज
थाना सदर अम्बाला में शिकायतकर्ता श्री शीश पाल निवासी  गाँव पाजू कलां जिला अम्बाला ने 17 मार्च 2023 को शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 मार्च 2023 को देवीनगर के पास आरोपी अज्ञात कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से कार चलाते हुए को उसके मोटरसाईकिल में टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *