
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चण्डीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पंचकुला की शिक्षाविद प्रियंका पुनिया को फ्लैग बेयरर ऑफ़ स्वर्णिम भारत से सम्मानित किया गया। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राज योग भवन सेक्टर 33 चण्डीगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम की थीम रही वीमेन : द फ्लैग बेयरर ऑफ़ स्वर्णिम भारत ।महिला सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जस्टिस दया चौधरी तथा ब्रह्मकुमारी से वरिष्ठ नेतृत्व करने वाली उत्तरा दीदी ने शिरकत की । इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्थान की कुमारियों ने गायन , नृत्य तथा नाटक प्रस्तुत किए ।इस अवसर पर समाज उत्थान में विशिष्ट योगदान ड्राई वाली महिलाओं को परितोषित किया गया । इस अवसर पर समाज के हर क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली इन महिलाओं में जज, प्रशासनिक अधिकारी, डायरेक्टर , जियोलॉजिस्ट , डॉक्टर , प्रोफेसर , शिक्षिका , चित्रकार , गायिका , कोच तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रही । इस अवसर पर पंचकुला से शिक्षाविद् तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका पुनिया को भी सम्मानित किया गया । श्रीमती पुनिया को शिक्षा तथा सामाजिक उत्थान में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । मुख्यतिथि जस्टिस दया चौधरी ने प्रियंका पुनिया के कार्यों की सराहना की ।
Leave a Reply