दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी 14 अप्रैल 2023).
खण्ड रायपुररानी के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गाँवों के लोग मक्खियों के आतंक से परेशान हैं।जिसकी वजह से यहां रहने वाले कई लोगों के दांपत्य जीवन में गहरी दरार आ गई है।करीब 5 हजार से ज्यादा की आबादी मक्खियों से परेशान है।इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।यहां रहने वाले लोगों का खाना पीना, नहाना, धोना और यहां तक कि रात में सोना तक दुश्वार हो गया है। जैसे ही लोग सोने की कोशिश करते हैं, मक्खियां उनके पास भिन्न-भिन्न करने लगती है।जिससे लोगों की नींद टूट जाती है और घर की छतों तक पर मक्खियों ने अपना कब्जा जमा लिया है।ग्रामीणों ने मक्खियों की समस्या से निजात पाने के लिए धरना प्रदर्शन से लेकर कई जगह शिकायत भी की है,मगर कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई।वहीं स्थानीय प्रशासन प्रदूषण विभाग की जिम्मेदारी बताकर इससे अपना पल्ला झाड़ लेता है।इस मौके पर अजय राणा हरिपुर,बहादुर राणा ककराली,अमर सिंह चेची,विजय मोहन वर्मा,जयपाल गुप्ता,अशोक शर्मा,मोहित सिक्का ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जल्द ही मक्खियों की गंभीर समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रबन्ध करे जाए।