पशुपालन में ब्राजील की तकनीक को अपनाया जाएगा – जेपी दलाल।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़

चण्डीगढ़, 14 अप्रैल – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में बढोतरी को लेकर हरियाणा में ब्राजील तकनीक को अपनाया जाएगा ताकि यहां के पशु पालकों की आय में वृद्वि हो और गांव स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सकें। हरियाणा सरकार द्वारा ब्राजील तकनीक को अपनाने वाले पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और करोड़ों रूपये की परियोजना की शुरूआत करने लिए अनुदान राशि का सहयोग भी दिया जाएगा।

कृषि मंत्री जिला करनाल के गांव खेडीनरू में नरेंद्र नरवाल की डेरी का अवलोकन करने के बाद उपस्थित गांववासियों को संबोधित कर रहे थे।

श्री जे.पी दलाल ने पशुपालकों को आह्वान किया कि वे दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ब्राजील पद्वति को अपनाएं और अपनी आमदनी में वृद्वि करें। उन्होंने कहा किसानों को परंपरागत खेती को छोडकर कम लागत वाली फसलों को अपनाना होगा। इसके अलावा, खेती के साथ-साथ पशुपालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाएं । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें अधिकारियों व किसानों की टीम के साथ ब्राजील दौरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वहां की तकनीक को देखकर बहुत ही खुशी हुई । वहां के पशुपालक न केवल दूध को अपनी आमदनी का जरिया बनाए हुए हैं बल्कि अच्छी नस्ल की गाय व भैंस जो कि 60 से 70 लीटर दूध देती हैं , उनसे पैदा हुए कटडे व बछड़े को झोटे व सांड के रूप मे तैयार करते हैं और उनका सीमन भी बेचते हैं। इस पद्धति से अच्छी नस्ल के सांड व झोटे के सीमन से अधिक मात्रा में दूध देने वाली कटडी व बछडियां पैदा होती हैं ।

उन्होंने कहा कि मछली पालन भी आमदनी का एक अच्छा साधन है इसकी तरफ भी किसानों को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के अन्दर एक हजार युवाओं को जोड़ने का काम किया है और वे अच्छी खासी आमदनी ले रहे हैं। उनका लक्ष्य 10 हजार युवाओं को मछली पालन व्यवसाय से जोड़ना है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों को तरह-तरह की सुविधाएं दी जा रही है ताकि किसान की आमदनी बढ़े, तरक्की करें।

रिकॉर्ड तोड़ दूध देने वाली गाय

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *