डीपी वर्मा
चण्डीगढ़
जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के पनाहगार या गुर्गों या अन्य किसी तरह से मदद करने वाले दस व्यक्तियों को चिन्हित किया गया था। इस कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के विशेष युनिटों के इंचार्जों के नेतृत्व में दस टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों के करीब 300 पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से इस कार्यवाही को अंजाम तक पंहुचाया गया। इस दौरान कई संदिग्ध आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों की पासबुक, पैन कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए। *इसके अलावा एक आरोपी डेविड उर्फ खिल्लू के पिता जोगिन्द्र सिंह वासी गली न. 2 विकास नगर के कब्जे से एक पिस्तौल, चार जिंदा रौंद, तीन मैगजीन, दो संदिग्ध मोबाइल फोन, एक डोंगल, एक इलैक्ट्रिक कांटा व एक गण्डासी बरामद की गई है। आरोपी एक पिस्तौल, एक रौंद व एक मैगजीन लेकर अपने घर से कंही जा रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा घर के पास गली में से काबू किया गया था। बाकि सामान उससे पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर उसके घर से बरामद किया गया।* चिन्हित किए गए सभी आरोपी किसी ना किसी तरह से अंकुश कमालपुर गैंग, कृष्ण दादुपुर गैंग व नीजर पूनिया गैंग से संबंध रखते या इन गैंगों के गुर्गें हैं या इनके पनाहगार हैं। करनाल पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रखेगी।

आरोपी जोगिन्द्र सिंह व उससे बरामद अवैध हथियार व अन्य बरामदगी सहित सीआईए वन करनाल की टीम
Leave a Reply