दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दड़वा डायरी कंपलेक्स में काम करने वाले एक नौकर को 30 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पिछले दो साल से नशे का कारोबार कर रहा था।
सैल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक दड़बा डायरी कंपलेक्स में नशीले पदार्थ बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, रामकुमार संजीव गुरप्रीत महिला पुलिसकर्मी सरस्वती देवी की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच योगेश कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रवि पुत्र ललित कुमार के नाम से हुई। आरोपी दडवा डायरी कांपलेक्स में रहकर डेरी पर नौकरी करता था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।