चांदहट गांव में मुख्यमंत्री ने किया जनसंवाद

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

एक जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल।



दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़, 14 अप्रैल :  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चांदहट गांव में अपने जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से कहा कि आज महिला शक्ति आगे आकर राजनीति में भी लोगों की सेवा कर रही हैं गांव में महिलाओं का सरपंच होना इस बात का प्रमाण है, कि महिलाओं का समाज के हर क्षेत्र में योगदान बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया है। महिलाओं ने आज ग्रामीण विकास को गति देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्ता जांच प्राधिकरण का गठन किया गया है जोकि प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव चांदहट की आबादी 21 हजार है इस गांव के विकास के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट मंजूर किया जाता है। चांदहट गांव के 96 युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी गई है जो कि इस बात का प्रमाण है कि सरकार नौकरियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही है और बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। गांव में तीनों जोहड़ों का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। सरकार ने गांव में लाल डोरा के अंदर बने मकानों की रजिस्ट्रियां शुरू कर दी है। गांव चीरवाड़ी में पंचायत द्वारा दो एकड़ जमीन देने पर व्यायामशाला का निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पेलक गांव में मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग पर विचार किया जाएगा। 

इस अवसर पर पलवल से विधायक श्री दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *