फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com। पटौदी। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के पदाधिकारियों ने डॉक्टर कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की। जिसमें मुख्य फोकस पैसेंजर टैक्स ,एमआईएस और एक्सिस्टिंग स्कूल्स की समस्याओं के समाधान और अस्थाई और स्कूलों की समस्याओं को खत्म करने के लिए जो नोटिफाइड लेटर गवर्नमेंट की तरफ से प्राप्त होना है , उस का आग्रह किया कि जल्दी से जल्दी लेटर निकाला जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आश्वासन दिया कि यह पत्र जल्दी आप सभी के बीच में होगा । इस पर काम चल रहा है। जल्द ही फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल का प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर कुलभूषण शर्मा प्रधान की अध्यक्षता में विभागीय मुलाकात करने वाला है , इसमें सतवीर पटेल (पलवल) दिनेश जोशी (पटौदी ) राम मेहर यादव (भोडा) और राजवीर सिंह सरपंच (खांबी) पलवल आदि स्कूल पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार किया कि उन्होंने प्राइवेट स्कूल्स की समस्याओं को इतने ध्यान से सुना और उन्हें जल्द से जल्द खत्म करने के लिए आश्वासन दिया। यह मुलाकात श्री राजवीर सरपंच खंबी पलवल के निवास स्थान पर शुक्रवार दोपहर के बाद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई ।

यह मुलाकात खबी गांव जिला पलवल के सरपंच राजवीर के निवास स्थान पर हुई।