दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे से कैथल पुलिस द्वारा उच्च अधिकारीगण के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु शाम के 5 बजे तक ऑपरेशन सर्च चलाया गया। जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 7 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
प्रवक्ता ने बताया कि संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 25 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 176 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जघन्य मामलों में वांछित आरोपियों को पकडने के लिए 111 जगहों पर रेड की गई। अभियान दौरान पुलिस द्वारा 4 उद्धघोषित अपराधियों को भी काबू किया गया। जिसके दौरान वर्ष 2021 के थाना सदर अंतर्गत के एक चोरी के मामले में पीओ आरोपी सुरेश निवासी ईन्द्रगढ जिला जींद व मोनु निवासी बुढा बाबा बस्ती जींद को तथा वर्ष 2014 के चैक बाउंस एन आई एक्ट के एक मामले में पीओ आरोपी रामफल निवासी पूंडरी को काबु कर लिया गया। एन आई एक्ट के एक अन्य मामले में पीओ आरोपी देवेंद्र निवासी धीरन जिला हिसार को भी काबु करने में सफलता प्राप्त की है। प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2022 दौरान कातिलाना हमला करने के मामले में वांछित आरोपी कलायत निवासी रविंद्र को काबु किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना पूंडरी पुलिस द्वारा करोडा निवासी आरोपी राजेश को काबु करके उसके कब्जे से 200 लीटर लाहण बरामद किया गया है। इस दौरान वर्ष 2022 के थाना पूंडरी अंतर्गत झीना झपटी के एक मामले में आरोपी गुरमीत निवासी डीग को गिरफ्तार किया गया।
सिंबॉलिक फोटो