दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चण्डीगढ़ सिरसा पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी व्हीकल एवं स्नैचिंग स्टाफ पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंडी कालावाली क्षेत्र से एक उद्घघोषित अपराधी को काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल एवं स्नेचिंग सिंह स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ गिल पुत्र रौनक सिंह निवासी मौजगढ़ जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि आरोपी सुखविंदर सिंह के खिलाफ वर्ष 2021 में थाना शहर डबवाली में चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था । उन्होंने बताया कि माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपी को भगोड़ा घोषित किया गया था । उन्होंने बताया कि सुखविंदर सिंह सिंह उर्फ गिल के खिलाफ 2023 में थाना शहर डबवाली में धारा 174 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि स्नैचिंग स्टाफ की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव मौजगढ़ क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ गिल को काबू कर लिया ।उन्होंने बताया कि पकडे गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा ।
symbolic photo