दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
लास्ट बेंचर औकार चैरिटेबल फाउंडेशन के आपसी सहयोग से विशाल लँगर का आयोजन किया गया।
चंडीगढ़:- वैसाखी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के आपसी सहयोग से विशाल लँगर का आयोजन किया गया। सेक्टर 18 मार्किट में आयोजित इस लँगर मे संगतों में आलू -न्यूट्री की सब्जी, कुलचे और हलवा प्रसाद बांटा गया। इस मौके चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि थे। लँगर सेवा में मंडल 11 की टीम सहित डेजी महाजन, इंद्रा सेन घोष, दिव्या सिंगला, अनु सिंगला, संध्या धाम और जतिन सहित अन्य भी सहयोग दिया। इसमें सैकड़ों लोगों ने लंगर चखा। इस मौके शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने जलियांवाला बाग हादसे में अपने प्राण न्योछावर किए थे।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने सभी को वैसाखी पर्व की मुबारकबाद दी और कहा कि भारतीय संस्कृति मे त्योहारों का विशेष महत्व है जिसमें वैसाखी पर्व सिखों के लिए न केवल एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है, बल्कि यह एक सामाजिक त्योहार भी है जो सभी लोगों के बीच एकता और भी चारे का संदेश देता है।
द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि बैसाखी, जिसे वैसाखी के रूप में भी जाना जाता है, मुख्य रूप से हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाने वाला सिख त्योहार है। यह पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बैसाखी मूल रूप से एक सिख त्योहार है जो सिख समुदाय के लिए नए साल का प्रतीक है। यह हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा भी मनाया जाता है। यह गुरु गोबिंद सिंह के तहत योद्धाओं के खालसा पंथ को सम्मान देने का भी एक तरीका है। वर्ष 1699 में खालसा पंथ की स्थापना हुई थी।