महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए आजाद नेहरा।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

चंडीगढ़

आज दिनांक 14अप्रेल

दीन बन्धु सर छोटु राम विश्व विधालय मुरथल मे डा.भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम मे महामहिम राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारु दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रुप मे पधारे इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद सिंह नेहरा को शाल औढा कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम मे सांसद श्री रमेश चन्द कौशिक विधायक मोहन लाल कौशिक विधायक बहन निर्मल चौधरी जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा मुख्य मंत्री हरियाणा के पूर्व मीडिया सलाहाकार राजीव जैन पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार श्री ललित बत्रा Vice Chansler श्री राजेन्द्र कुमार अनायत एस सी बी सी वीत निगम हरियाणा सरकार के निदेशक रविन्द्र दिलावर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनिता लोहचब रजिस्ट्रार श्री सुरेश कुमार एस सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता और काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Similar Posts

सस्टेनेबिलिटी, एलिगेंस और एथिनिक लाइफस्टाइल फैशन ब्रांड रूह बाय शिवानी लॉन्चरूह बाय शिवानी, एक अग्रणी फैशन ब्रांड, उच्च गुणवत्ता वाले वेस्टर्न परिधान के एक नए युग की शुरुआत करता है।

भाजपा ने विजेता नेताओं के नागरिक अभिनंदन से किया विधानसभा चुनाव जीतने के लिए आगाज।सत्ता में आकर हरियाणा को लूटने का सपना देखना छोड़ दे कांग्रेस, हम ऐसा नहीं होने देंगे, तीसरी बार भाजपा सरकार आ रही है: धर्मेंद्र प्रधान।सत्ता में आकर हरियाणा को लूटने का सपना देखना छोड़ दे कांग्रेस, हम ऐसा नहीं होने देंगे, तीसरी बार भाजपा सरकार आ रही है: धर्मेंद्र प्रधान।बिप्लब देब, मनोहर लाल, नायब का भी दावा- कांग्रेस के झूठ का नकाब उतार फैंकेंगे कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *