कलश यात्रा निकाल सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ। भागवत कथा सुनने से जीव का होता है कल्याण – नीलम अहलावत।- श्रीमद् भागवत कथा जीवन को बनाती है सुंदर – नीलम अहलावत।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
14 अप्रैल, झज्जर। स्थानीय माच्छरौली गांव स्थित ओम नमः शिवाए मिल्क डेयरी फार्म के संचालक ईश्वर किन्हा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 271 महिलाएं अपनें सिर पर कलश उठाकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचीं। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास आचार्य सुनील कृष्ण नें कथा का महात्मय का सुन्दर वर्णन भक्तवृंदों को श्रृवण करवाया। कथा में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंेक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन की प्रधान नीलम अहलावत बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुई।
नीलम अहलावत ने कहा कि भागवत कथा सुनने से जीव का कल्याण होता है। भगवान का स्वरुप है सतधन, चित्तधन, आनन्दधन ऐसे भगवान सच्चिदानन्द को जो समस्त विश्व का पालन पालन पोषण सृजन संहार करते हैं। जो अपने भेष में अपने स्वभाव में आनन्द में इतना वीआईपी बनने में नहीं है इसलिए कन्हैया ही बने रहो स्वाभाविक ही बने रहो। जिससे हम सब ठाकुर जी की तरफ और प्रेरित कर सके आगे बढ़ा सके इसलिए भगवान की कथा बार-बार सुननी चाहिए। एक बार में तो सारे गुण नहीं आ सकते कि हमने एक बार कथा सुन ली और हम परफेक्ट बन गए यह सम्भव नहीं है। उन्होनें कहा कि कथा सुनेंगें तो ज्ञान की वृ़ि़द्ध होगी। जैसे श्रीकृष्ण की आत्मा और शरीर दोनों पवित्र है उसी तरह हमें अपने मन को भी शुद्ध और पवित्र बनाना होगा। भागवत कथा जीवन को सुन्दर बनाती है। हमें अपने बच्चों को भी ऐसे धार्मिक आयोजनों में लेकर आना चाहिए जिससे उनके ह्रदय में भी धार्मिक भावना का प्रवाह हो सके। जिससे युवा पीढ़ी नशे जेसी बुरी लतों में न लगकर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण गौ सेवी थे गौचारण करते थे और आज ये भागवत कथा भी ऐसे स्थान पर हो रही है जहां 24 घन्टे गौ वास करती है इससे भी आस पास का वातावरण शुद्ध होता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कान्ता देवी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा केशव सिंघल, मोनू खुड्डन,्र रोहताश, बालू सेठ, रामभज, काला भगत, धर्मबीर, सुरेन्द्र, रविन्द्र, संदीप, दीपक, पैक्स निदेशक सरोज देवी, गीता, आशा, उर्मिला, लाजवंती, संतरा, सरोज, रेखा, रामभतेरी, बबली, नीलम, किरण, सरोज, संतोष, ज्योति, प्रेम, संतोष, संगीता, मोनिका, निशा, इंदुबाला, सुनिता, पूनम एवं अंजू देवी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

नीलम अहलावत मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई।

कलश यात्रा का मनोरम दृश्य।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *