दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना शहर सोनीपत में नियुक्त HC नरेंदर ने अपनी पुलिस टीम के साथ पी0ओ0, बेलजम्परों व पैरोलजम्परों की खोजबीन करते हुये वर्ष 2021 की एक चेक बाउंस की घटना में संलिप्त उक्त आरोपी को न्यायालय द्वारा 2023 में उदघोषित अपराधी घोषित कर थाना शहर सोनीपत में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमा में आरोपी उदघोषित अपराधी प्रदीप पुत्र अजित निवासी ककरोई रोड, सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
..