दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
जीरकपुर
भारतीय जनता पार्टी डेराबस्सी के इंचार्ज, फाइनांस कमेटी मैंबर व राज्य सचिव संजीव खन्ना ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 132 जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संजीव खन्ना ने कहा कि संविधान में हमारे जीवन, मूल्य, व्यवहार एवं परंपरा का समावेश है और इसकी मजबूती के कारण ही हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की ओर अग्रसर हैं। एक निष्ठ कर्मयोगी के रूप में बाबा साहेब ने संविधान द्वारा भारतीय समाज को परिवर्तित करने का अद्वितीय कार्य किया। उनका कर्मयोग, संघर्ष व सुधारवाद सभी के लिए प्रेरणास्पद है। संजीव खन्ना ने कहा कि बाबा साहब समानता के सिद्धात में विश्वास करते थे और भाजपा सरकार भी इस सिद्धात के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी भारत को उन तत्वों से मुक्ति दिलाना जो जाति और धर्म के आधार पर उसका विभाजन करना चाहते हैं। सजीव खन्ना ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो बाबा साहब के सिद्धातों का समर्थन करता है। संजीव खन्ना ने कहा कि बाबा साहब जिस तरह सबके विकास की सोचते थे उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है।
बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते श्री खन्ना।
जनता पार्टी के नेता संजीव खन्ना।