दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
कैथल, 14 अप्रैल एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार कैथल जिला को नशा मुक्त करने की मुहिम दौरान एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया, जिसके कब्जे से 9 किलो 900 ग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम बुधवार को रात्रीकालीन गश्त दौरान अपराधों की रोकथाम के लिए गांव बाउपुर कम्हेडी क्षेत्र में मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूत्रों से खुफिया सूचना मिली कि डेरा कड़ाम बाउपुर निवासी कुलविंद्र सिंह अपने घर के आस पास में ग्राहकों को मादक पदार्थ डोडापोस्त बेचने का काम करता है, जो अब भी अपने घर के पास ग्राहको को डोडापोस्त बेच रहा है। रेड की जाए तो उसको मादक पदार्थ सहित काबु किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर गली में खड़े संदिग्ध कुलविंद्र सिंह उपरोक्त को पुलिस द्वारा दबिश देकर काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी ईटीओ कैथल राजभान के समक्ष जब संदिग्ध कुलविंद्र की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे में कट्टा प्लास्टिक से 9 किलो 900 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चीका में मामला दर्ज किया गया तथा मौके पर पहुंचे चौकी हरनौली प्रभारी एसआई सुरेश द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय से आरोपी को 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
आरोपी कुलविंद्र सिंह पुलिस गिरफ्त में