दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़…………… सिरसा पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने कालांवाली क्षेत्र से नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को 3 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पकडे गए व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव बड़ागुडा जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों को चेक कर रही थी । इसी दौरान सामने से आ रहे स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने सामने पुलिस पार्टी को देख कर एकदम से मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल अचानक फिसल कर गिर गया ।उन्होंने बताया कि शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को काबू कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।