हिन्दू कन्या विद्यालय में 21 अप्रैल को श्री महाकाली माँ शत चण्डी महायज्ञ का विशाल भव्य आयोजन।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

कालका। सृष्टि कल्याण के लिए हिन्दू कन्या विद्यालय कालका में 21 अप्रैल को शत चण्डी महायज्ञ का विशाल भव्य आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ के मार्गदर्शक बाबा अच्छर सिंह और ध्वनि सनातन धर्म संस्था के संस्थापक एवम महायज्ञ के प्रमुख प्रबंधक विशाल खुल्लर द्वारा शत चंडी महायज्ञ की आयोजन समिति की एक बैठक हिंदू कन्या विद्यालय के कार्यालय में रखवाई गई, जिसमें आगामी होने वाले महायज्ञ की रूप रेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवी संघ के अनुसांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच के हरियाणा प्रदेश के मंत्री एवम इस महायज्ञ के संरक्षक मयूर प्रताप तोमर ने बताया कि दिनांक, 21 अप्रैल 2023 प्रातः 9 बजे काली माता के मंदिर से हिन्दू कन्या विद्यालय तक कलश यात्रा और पिंजौर गार्डन से हिंदू कन्या विद्यालय तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से महायज्ञ प्रारंभ होगा और दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक कथा का कार्यक्रम होगा। दिनांक 29 अप्रैल को विशेष सांय 6 बजे से माता की चौकी भी करवाई जाएगी जिसमें भक्तगण विभिन्न भक्ति गीत गाकर महामाया का गुणगान करेंगे और प्रतिदिन 6 बजे से 8 बजे तक मां का संकीर्तन भी होगा। 30 अप्रैल, दिन रविवार को प्रातः 9 बजे कथा आरंभ होगी, उस उपरांत 11:30 पर पूर्णाहुति ततपश्चात दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया जिसके द्वारा कार्यक्रम का निर्देशन और संचालन किया जाएगा। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने सभी हल्का क्षेत्रवासियों को इस महायज्ञ में सम्मिलित करने की मांग की है, ताकि सनातन धर्म की शिक्षा और संस्कृति का प्रसार और प्रचार घर-घर तक फैले और विभिन्न पंथों, जातियों और समुदायों में बंटे सनातन समाज को एकत्रित और संगठित किया जा सके। इस बैठक में श्री शत चंडी महायज्ञ की आयोजन समिति में सभी को निम्नलिखित पद प्रदान किए गए जोकि इस प्रकार हैं: अच्छर बाबा जी (मार्गदर्शक), मयूर प्रताप तोमर (संरक्षक), जतिंदर भटोआ (सह संयोजक), दलजीत राय मेहरा (सह कोषाध्यक्ष), यौवन शर्मा (सचिव), विशाल खुल्लर (प्रमुख प्रबंधक), दविंदर कौर (प्रबंधक), संगीता चौधरी (कार्यालय अधिकारी एवम सह संयोजक), नरेश धीमान (प्रबंधक), संजय लोहत (प्रबंधक), हरप्रीत राणा (प्रबंधक), सुशील राणा (प्रबंधक), अभिषेक (प्रबंधक), सतपाल शर्मा (सह सचिव), सुनील चौधरी (मंच संचालक), अनूप मैसी (कार्यालय प्रभारी), सुरिंदर शर्मा मेनन (कार्यालय प्रभारी), अमरीश शास्त्री (उद्घोषक), स्वामी बागवान (संगीत प्रभारी), अनिल कुमार (प्रबंधक), अनिल गोयल (प्रबंधक), साधुराम (प्रबंधक), संजीव कुमार (पर्यावेशक), मनोज कुमार (पर्यावेशक), डिम्मी (कार्यकर्ता), प्रचार एवम प्रसार विभाग (कालका एवम पिंजौर पत्रकार विभाग संगठन), बिंदु आदि कार्यकर्ताओं को विभिन्न पद प्रदान किए गए। समिति के मार्गदर्शक अच्छर बाबा एवम प्रमुख प्रबंधक विशाल खुल्लर ने बताया की समिति की बैठक में संयोजक, संचालक और एक और कोषाध्यक्ष के रिक्त पद की भी चर्चा की गई, जिसकी घोषणा आगामी रविवार 16 अप्रैल की बैठक में कर दी जाएगी।

बैठक में बताया गया कि 21 अप्रैल को शत चण्डी महायज्ञ का विशाल भव्य आयोजन होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *