डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति पुलिस टीम ने गांव गदराना में लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया ।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

सिरसा……….. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव हिसार मंडल हिसार के निर्देश पर नशा मुक्ति टीम ने ड्रग्स एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत जिला भर में नशे से ग्रस्त लोगों को नशा छुड़वाने के लिए  चलाई  जा रही मुहिम के तहत आज गांव गदराना में डोर टू डोर जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया है ।  इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए नोडल ऑफिसर कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि नशा ग्रस्त लोगों को नशा छुड़वाने के लिए सहायक उप निरीक्षक गजन सिंह के नेतृत्व में इस अभियान के तहत आज गांव गदराना में लोगों को नशा मुक्त अभियान के बारे में जागरूक किया गया । टीम के इंचार्ज एस आई गजन सिंह व सदस्य महिला सिपाही सुखविंद्र कौर, महिला सिपाही सुमन रानी चालक एसपीओ रमेश कुमार के आज गांव गदराना के पंचायत घर में सरपंच, नंबरदार, आंगनवाड़ी वर्कर वा गांव के अन्य मौजूद लोगों से मिलकर नशे के खिलाफ विस्तार से जनकारी देते हुए बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हम सब  को आगे आना होगा । डीएसपी डबवाली ने बताया कि जिला पुलिस की औऱ से सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है विभिन्न प्रकार का नशे बेचने करने वालों तथा अपराधिक किस्म के लोगों पर शिकंजा कसना और उन पर पैनी नजर रखना है 

उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में लोग बढ़चढ़ कर भाग लें तथा जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करें । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक होकर पुलिस को दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । इस अवसर पर उन्होंने आमजन से आह्वान किया गया कि गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा नशा बेचने वालों की सूचना बिना किसी भय के एंटी ड्रग्स टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 पर दें । इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है ।  डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने लोगों से आहावान किया कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सकें । उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने बताया कि गांव के आगनवाड़ी वर्कर, मेंबर, चौकीदार व गांव के अन्य लोगो के सहयोग से डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया व गांव में नशा पीड़ित युवकों को नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियो के बारे मे जागरूक किया गया व गांव के 7 नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान की गई उन 7 नशा पीड़ितों के डोजियर फॉर्म भरे गए जिनको भविष्य में नशा मुक्ति  कैंप लगवाकर दवाई दिलवाई जायेगी ।  उन्होने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं और भविष्य में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *