आआ पा कार्यालय पिंजौर में बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया गया

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

कालका भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्म दिवस आम आदमी पार्टी के पिंजौर स्थित कार्यालय में मनाया गया।आप नेता रंजीत उप्पल की अगुवाई में सभी आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए।कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। आप नेता रंजीत उप्पल ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि बाबा साहब के नेतृत्व में एवं अथक प्रयास से भारत को दुनिया का एक महान संविधान दिया। आज हर भारतवासी को इस महान लोकतंत्र में आजादी से जीने का अधिकार दिया।इस महान शख्सियत ने शिक्षा को हमेशा प्रथम स्थान पर रखा और आज शिक्षा की बदौलत ही हमारे देश और समाज में जागृति आई। बाबा साहब की बदौलत ही सबको समान अधिकार मिले और वंचितों, शोषितों, दलितों को आजादी से इस देश में जीने का अधिकार प्राप्त हुआ। रंजीत उप्पल ने बताया कि हम सभी को इस महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर देश और समाज में जागृति लाने के लिए हमेशा अग्रसर रहना होगा। उन्होंने कहा हम ऐसे महान आत्मा को कोटि-कोटि नमन करते हैं। बाबा साहब के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान ईश्वर सिंह, कैप्टन अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, नवीन सिंह चौहान, राकेश शुक्ला, पूनम शुक्ला, गुरचरण सिंह,केके जोशी, कमल देव, प्रवीण ,ओम कैंत, हसनैन शेख,फारुख नंबरदार, कार्तिक, शिम्पी गुर्जर, निशा शुक्ला, अंजू झा ,उमा यादव ,जूही मिश्रा मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *