दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

सोनीपत जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी शाहरुख़ पुत्र जहान आलम निवासी छोटूराम चौक पानीपत, राहुल पुत्र सुनील निवासी जिला पुरनिया बिहार व दीपक पुत्र कप्तान निवासी बलजीत नगर पानीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 13 मार्च को दीपक पुत्र दलबीर निवासी गांव अटेरना जिला सोनीपत ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि मै प्रेम कालोनी कुंडली मे जन सेवा हास्पिटल मे रात में डयुटी करता हूं। जो 12 मार्च को हास्पिटल के सामने से किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने मेरी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त HC अनिल ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों शाहरुख़ पुत्र जहान आलम निवासी छोटू राम चौक पानीपत, राहुल पुत्र सुनील निवासी जिला पुरनिया बिहार व दीपक पुत्र कप्तान निवासी बलजीत नगर पानीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
……………………