दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़ जिला पुलिस ने प्लाट खरीदने व विदेश भेजने के नाम पर करीब 72 लाख रूपये की धोखाधडी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने प्लाट खरीदने व विदेश भेजने के नाम पर करीब 72 लाख रूपये की धोखाधडी करने के आरोप में नरेन्द्र उर्फ आजाद पुत्र ईकबाल वासी गुरदेव नगर व दीपक कुमार पुत्र सिताराम वासी शिला नगर कालोनी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 17 नवम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे दी अपनी शिकायत में हरदीप सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी हरगोबिन्द नगर कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी नरेन्द्र सिंह उर्फ आजाद से जान-पहचान थी। उसकी हरदीप टैक्टर के नाम से सौ फुटा रोड़ पर ट्रैक्टर सेल परचेज की वर्कशाप है। नरेन्द्र सिंह उर्फ आजाद उसकी वर्कशॉप पर आता था और उसके साथ बिजनेस की बातें करता था। नरेन्द्र सिंह ने उसे कहा कि वह आपके पड़ोस में कार सेल परचेज का काम करता है तथा उसे पैसो की जरुरत है आप एक हफ्ते के लिये 1 लाख रुपये दे दो। उसने नरेन्द्र सिंह उर्फ आजाद को 1 लाख रुपये दे दिये जोकि नरेंद्र सिंह उर्फ आजाद ने एक हफ्ता बाद उसके पैसे लोटा दिये तथा उसकी मुलाकात दीपक सिंगला के साथ करवाई। जनवरी 2022 को नरेन्द्र सिंह उर्फ आजाद ने उसे कहा कि कार बाजार में बहुत मुनाफा है और उसे कार बाजार में पैसे लगाने के लिये कहा। जनवरी 2022 को नरेन्द्र सिंह उर्फ आजाद उससे 3 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिये। दिनांक 28 मार्च 2022 को नरेन्द्र सिंह उर्फ आजाद ने 1 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिये। उसके बाद आरोपी ने दिनांक 12-04-2022 को 3 लाख रुपये प्लाट खरीदने के नाम से आरटीजीएस के माध्यम से तथा 19 अप्रैल 2022 को 6 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से डलवा दिये। उसके बाद आरोपियो ने उससे प्लाट का ब्याना करवाने के नाम पर 30 लाख रुपये बयाने के रूप में ले लिये। उसके बाद दूसरे प्लाट में हिस्सेदारी के नाम पर उससे 12 लाख रुपये तथा कमीशन के तौर पर 80 हजार रुपये ले लिये। उसके बाद आरोपियो ने उसे विदेश आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये ले लिये। उसके बाद थोडा-थोडा करके कुल 72 लाख 80 हजार 500 रुपये आरोपियों को दे दिए। अब तक ना उसे विदेश भेजा और ना ही उसके पैसे वापस किये। पैसे मांगने पर उसका नाम लिखकर आत्महत्या करने की धमकी देते हैं। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी सुभाष मंडी के ईंचार्ज को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।
दिनांक 11 अप्रैल 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह की टीम ने प्लाट खरीदने व विदेश भेजने के नाम पर करीब 72 लाख रूपये की धोखाधडी करने के आरोप में नरेन्द्र उर्फ आजाद पुत्र ईकबाल वासी गुरदेव नगर व दीपक कुमार पुत्र सिताराम वासी शिला नगर कालोनी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 1.5 लाख रुपये की नकदी व पासपोर्ट तथा अन्य कागजात बरामद किये गये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
