विशाल मल्होत्रा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
डेराबस्सी
भाजपा ने लोकसभा 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा का टारगेट 400 सीट पर जीत हासिल करना है और जीत के लिए रणनीति तैयार की गई है जिसके तहत राज्य सचिव व विधानसभा डेराबस्सी के प्रभारी संजीव खन्ना लगातार प्रयत्नशील हैं और उनकी मेहनत ने रंग लाना शुरू भी कर दिया है। रविवार को उन्होंने डेराबस्सी के गांव सैदपुरा में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए ग्रामीण मंडल प्रधान सुखदेव राणा व एस.सी मोर्चा के प्रधान राधे श्याम की अगवाई व संजीव खन्ना के नेतृत्व में हरविंदर सिंह सैदपुरा को भाजपा में शामिल किया। हरविंदर सिंह आम आदमी पार्टी में ओहदेदार भी रहे हैं व विधायक के नजदीकियों में शुमार थे, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहतरीन कार्यप्रणाली से प्रभावित हो कर आज परिवार सहित भाजपा में शामिल हो गए। हरविंदर सिंह को संजीव खन्ना द्वारा हल्का डेराबस्सी के माइनॉरिटी मोर्चे का प्रधान व डेराबस्सी विधानसभा के सातों मंडलो में माइनॉरिटी मोर्चे का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके हरविंदर सिंह ने संजीव खन्ना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उन्हें सोंपी गई जिम्मेदारी को तनदेही से पूरा करेंगे क्योंकि सिर्फ भाजपा ही भारत को मजबूत कर सकती है और उसकी खोई हुई गरिमा वापस लौटा सकती है। इस मौके संजीव खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एक भारत, समृद्ध भारत’ के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह से पंजाब में आप की सरकार बनाई थी लेकिन अब लग रहा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। डकैतियां, लूट, हत्याएं, चोरियां सरेआम हो रही हैं। पंजाब में हर रोज फायरिंग की वारदात हो रही हैं । उन्होंने कहा कि रंगला पंजाब बनाने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार खून से पंजाब को लाल करने पर तुली है। लुटेरे हर तरफ अपना कोहराम मचाए हुए हैं। राज्य में हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के समर्थक भी तंग आकर व देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए अब भाजपा में शामिल हो रहें हैं।