दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुररानी (संतोष सैनी,13 अप्रैल 2023).रायपुररानी ब्लाक के गांव दंडलावर् निवासी मंगत राम सैनी ने अभी हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित नेशनल वेटरन एथलेटिक चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक व 5 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक प्राप्त किया इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के लगभग 2200 खिलाड़ियों के मध्य अपने आयु वर्ग में यह एक कड़ा मुकाबला था इससे पहले भी इन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित स्वर्णजयंती खेल उत्सव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 5000 मीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था इस उम्रदराज खिलाड़ी को खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा दो बार सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार से व जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा गणतंत्र दिवस पर दो बार सम्मानित किया जा चुका है स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त पेशे से जैविक कृषि कर रहे श्री मंगतराम सैनी ने प्रधानमंत्री कौशल रोजगार योजना के तहत भारत सरकार के एनएसडीसी के सहयोग से सैकड़ों कृषकों को जैविक खेती की ट्रेनिंग देकर जैविक कृषि अपनाने में प्रेरित किया इसी उपलक्ष में शहीदी दिवस पर आयोजित एक किसान मेले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया गया अभी हाल ही में हिसार में आयोजित कृषि विकास सेमिनार में हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत श्री मंगतराम सैनी को कृषि तथा कृषि से संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राज्य स्तर पर जिला स्तर पुरस्कार जिसमें प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.