हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने आज शहजादपुर अनाज मण्ड़ी का दौरा किया और सरसों व गेहूं खरीद कार्य का जायजा लिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल बोले गेहूं में जो लस्टर लोस व टूटे दाने का कन्फ्यूजन था वह हमने क्लीयर कर दिया है, किसान से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी और व्यापारी को भी इसका कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

रायपुररानी       नन्द सिंगला

  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने आज जिला अम्बाला की शहजादपुर अनाज मण्ड़ी का दौरा किया और सरसों व गेहूं खरीद कार्य का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर एसडीएम सी जया शारधा ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें मण्ड़ी में गेहूं व सरसों की खरीद के लिए किये गये प्रबंधों व किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। 

     कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने मण्ड़ी के निरीक्षण के दौरान गेहूं की ढेरियों से गेहूं उठाकर उनकी गुणवता को देखा। उन्होंने कहा कि यहां की गेहूं की गुणवता बेहत्तर है। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जसवीन्द्र सैनी से जिला में गेहूं व सरसों की खरीद को लेकर किये गये प्रबंधों और कितने क्षेत्र में यह फसले लगाई गई है। इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. जसवीन्द्र सैनी ने उन्हें बताया कि जिला में 1 लाख 75 हजार एकड़ क्षेत्र में गेहूं का पंजीकरण किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाया गया है। इसी प्रकार इस पोर्टल पर सरसों का तेरह हजार से अधिक एकड़ का पंजीकरण किसानों द्वारा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही फसलों का उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद है।

     मार्किट कमेटी के सचिव अफसर ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल को बताया कि शहजादपुर अनाज मण्ड़ी व कडासन खरीद केन्द्र पर अब तक 57 हजार क्विंटल गेहूं की आमद हो चुकी है तथा सरसों की 20 हजार 362 क्विंटल की आमद शहजादपुर अनाज मण्ड़ी में हुई है। यहां पर गेहूं व सरसों की खरीद हैफड़ द्वारा एमएसपी पर की जा रही है।

  बॉक्स- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की गेहूं की फसल की बिक्री के लिए अनाज मण्ड़ीयों में व्यापक प्रबंध किये गये है। श्री दलाल आज शहजादपुर अनाज मण्ड़ी के निरीक्षण के उपरांत मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिये हुए है कि मण्ड़ीयों में गेहूं की उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आये और खरीद के साथ ही गेहूं का उठान किया जाए। जिससे कि मण्डीयों में व्यवस्थाएं प्रभावित न हो। 

          उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद को देखते हुए किसानों के लिए मण्ड़ीयों में बिजली, पानी, स्ट्रीट लाईट तथा बारदाने आदि के प्रबंध किये गये है। मण्ड़ी एसोसिएशन द्वारा अनाज मण्ड़ी में सडक़ का निर्माण आरसीसी से करवाने का अनुरोध किया गया है जिसके लिए मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये है। 

      मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शहजादपुर अनाज मण्ड़ी में सरसों व गेहूं का खरीद की जा रही है। जो लस्टर लोस व टूटे दाने का कन्फ्यूजन था वह हमने क्लीयर कर दिया है। किसान से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी और व्यापारी को भी इसका कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। अगर कोई ऐसा मुद्धा आयेगा तो हम भारत सरकार के साथ हरियाणा सरकार बैठकर इसको सैटल करेगें। उन्होंने कहा कि किसान सुखा व साफ सुथरा अनाज मण्ड़ीयों में लेकर आये जिससे कोई दिक्कत न आये। जिला अम्बाला में सरसों का एक ही खरीद केन्द्र होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले किसान कम सरसों की खेती करते थे। सरसों का आंकडा ज्यादा होगा तो सरसों के ओर खरीद केन्द्र आने वाले वर्ष में बढाये जाएगें। एक अन्य सवाल के जवाब में ग्रामीण सडक़े जो मार्केटिंग बोर्ड के अन्तर्गत आती है उसके लिए एक अभियान छेड़ा गया है और इन्हें जल्द ठीक करवाया जाएगा। 

          इस अवसर पर एसडीएम सी जया शारधा, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जसवीन्द्र सिंह सैनी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रेम सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी रवि बाठला, डीएमईओ राजीव चौधरी, हैफड के डीएम वीपी मलिक, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सैन नवीन श्योराण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व आढती तथा किसान मौजूद रहे।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल शहजादपुर अनाज मण्ड़ी का दौरा करते हुए व गेहूं खरीद कार्य का जायजा लेते हुए।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल शहजादपुर अनाज मण्ड़ी में मीडिया से वार्ता करते हुए।

—————————-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *