गाँव हरियोली में वाइस चेयरपर्सन हरप्रीत कौर ने युवाओं को खेल सामग्री बांटी
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी,13अप्रैल 2023).
खण्ड के गाँव नारायणपुर में पंचायत समिति की वाइस चेयरपर्सन हरप्रीत कौर ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल सम्बंधित सामग्री भेंट की है। वाइस चेयरपर्सन हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में आपसी भाईचारा व मित्रता का माहौल बनता है।उन्होंने बताया कि खेलों से हमारा मानसिक और शारीरिक विकास होता है।जिससे हमारा शारीरिक काया स्वस्थ एवं निरोगी रहती है।हमें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय खेलों में भी देना चाहिए।क्योंकि खेलकूद अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए उपयोगी होते हैं।खेलकूद से समाजसय की क्षमता का विकास होता है, खेलकूद करने वाले विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते है।उनकी शारीरिक शक्ति में वृद्धि होने लगती है और शरीर में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से चलते हैं।इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनू हरयोली, नम्बरदार ताज मोहम्मद, नम्बरदार नैब बाजिदपुर, रामपाल, मंदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

