दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
कालका
अमरावती कॉलोनी हरियाणा सरकार से अप्रूव्ड मान्यता प्राप्त कॉलोनी है। जिसका डिवेलपमेंट अमरनाथ अग्रवाल इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यह कोठियों व फ्लैट में लगभग 8/10 हजार लोग रहते जिसमे बहुत से वीआईपी व गणमान्य लोग रहते हैं। अमरावती कॉलोनी की देखरेख मेंटेनेंस कंपनी के पास है इस बारे अमरावती एंक्लेव रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन व अमरावती कंपनी का एमओयू साइन हुआ था। एमओयू के अनुसार अमरावती निवासी अमरावती कंपनी को मेंटिनेस चार्जेस देते हैं जिससे कंपनी अमरावती के लिए मेंटेनेंस विकास कार्य करवाते हैं। इसी के संदर्भ में अमरावती एसोसिएशन की कंपनी के एमडी डायरेक्टर श्री कुलभूषण गोयल मेयर पंचकूला व हरगोविंद गोयल डायरेक्टर से अमरावती कॉलोनी की मेंटेनेंस बारे बैठक हुई।
बैठक के बाद कॉलोनी प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन की डिमांड पर आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पास हुए। मीटिंग में सहमति बनी कि अमरावती की सी रोड को पॉवर ब्लॉक के साथ बारी बारी से नई बनाई जाएगी और अमरावती की मेन रोड की जरूरत अनुसार कारपेंटिंग की जाएगी। व मेन रोड पर भी जरूरत अनुसार पॉवर ब्लॉक लगाए जाएंगे।
अमरावती कॉलोनी की मेन चेकपोस्ट बैरियर को अच्छी तरह से प्रयोग में लाने के लिए व अमरावती कॉलोनी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अप्रूव्ड एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड लगवाने की सहमति हुई।
उपरोक्त कॉलोनी में आवारा कुत्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है यह राहीगर पर हमला करते हैं इस मामले पर मीटिंग में विचार किया गया और फैसला हुआ कि आवारा डॉग की नसबंदी नगर परिषद कालका के माध्यम से करवाई जाएगी।
प्रधान शमशेर शर्मा ने
कॉलोनी में बंदरों के मैटर पर चर्चा करते हुए बताया की बंदर घरों में नुकसान कर रहे हैं। रोकने या भगाने पर हमला करते हैं। इनको पहले वन विभाग के माध्यम से कलेश्वर के जंगलों में छोड़ा गया था। एसोसिएशन की मांग पर मेयर कुलभूषण गोयल ने आश्वासन दिया की एसोसिएशन व कंपनी मिलकर नगर परिषद के माध्यम से व वन विभाग को पत्राचार करके शीघ्र कॉलोनी निवासियों को बंदरों से निजात दिलवाएंगे।
अमरावती कॉलोनी के पुराने पार्कों व दो मरले मकानों के लिए नए पार्क बनवाने की डिमांड प्रधान शमशेर शर्मा ने बिल्डर के सामने रखी और बच्चो के खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट वालीबॉल ग्राउंड आदि की भी मांग की। इस मैटर पर कंपनी डायरेक्टर हरगोविंद गोयल व एमडी/ मेयर कुलभूषण गोयल ने तुरंत स्वीकृति देते हुए दो मरला मकानों के पीछे जल्दी से जल्दी पार्क बनवाने व पुराने पार्कों की देखरेख और सभी सुविधाएं जुटाने के निर्देश कंपनी प्रोजेक्ट हेड अशोक अरोड़ा को दिए।
बैठक मैं एसोसिएशन ने राधा देवी अमरावती पॉलीक्लिनिक में
अमरावती कॉलोनी निवासियों को कंसल्टेशन फीस लेबोरेटरी टेस्ट व दवा में 10% छूट दिलवाने और डॉक्टर की स्लीप 4 दिन की बजाय 5 दिन तक वेलिड करने की मांग पर कंपनी एमडी व मेयर कुलभूषण गोयल ने सहमति देते हुए बताया कि हॉस्पिटल में इलाज के लिए फ्री कैंप भी लगाए जाते हैं और इस सुविधा को जनहित में और बढ़ाया जाएगा।
प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया की बैठक में छोटी-छोटी अनेकों समस्याएं रखी जिन पर कंपनी डायरेक्टर हरगोविंद गोयल और कंपनी एमडी कुलभूषण गोयल ने स्वीकृति देते हुए आगे भी जनहित के काम करवाने का आश्वासन दिया। मीटिंग में प्रधान शमशेर शर्मा कर्नल अविकास राय जनरल सेक्टरी व सुभाष छाबड़ा, रंजन वर्मा फाइनेंस सेक्रेटरी, राकेश सेठी, हरीश, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।
![](http://dakshdarpan24.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230413-WA0033-1024x768.jpg)