दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़ पुलिस महानिदेशक, हरियाणा प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माइल” चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन में जिला महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा “ऑपरेशन स्माइल” को सफल बनाने और गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूँढकर उनके परिजनों तक पहुँचाने और उनकी मुस्कान लौटाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
थाना सदर नारनौल क्षेत्र से 4 अप्रैल को एक लड़की बिना बताए अपने घर से चली गई थी, परिजनों ने 5 अप्रैल को थाना सदर नारनौल में लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने मामला दर्ज किया था। मामले में थाना सदर नारनौल पुलिस की टीम ने लड़की को ढूंढकर सकुशल बरामद किया है। साइबर सेल और थाना की टीम ने आधुनिक तकनीक की सहायता से लड़की का पता लगाया और उसे सकुशल बरामद कर लिया। अदालत में लड़की के बयान कराए गए और उसकी मर्जी के अनुसार व बयान के अनुसार उसके परिजनों के हवाले की गई।
Post Views: 102
Leave a Reply