दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चण्डीगढ़
थाना सदर नारनौल क्षेत्र से 4 अप्रैल को एक लड़की बिना बताए अपने घर से चली गई थी, परिजनों ने 5 अप्रैल को थाना सदर नारनौल में लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने मामला दर्ज किया था। मामले में थाना सदर नारनौल पुलिस की टीम ने लड़की को ढूंढकर सकुशल बरामद किया है। साइबर सेल और थाना की टीम ने आधुनिक तकनीक की सहायता से लड़की का पता लगाया और उसे सकुशल बरामद कर लिया। अदालत में लड़की के बयान कराए गए और उसकी मर्जी के अनुसार व बयान के अनुसार उसके परिजनों के हवाले की गई।