डी पी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin
अब के पुलिस आयुक्त सतीश बालन को मैं कार्यालय भवन में कुर्सी पर बैठाया गया। इस मौके पर उपस्थित डीजीपी पीके अग्रवाल आरसी मिश्रा सांसद रमेश चंद्र कौशिक और विधायक मोहनलाल बडोली।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के. अग्रवाल ने राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी, राई, सोनीपत में नवनिर्मित कार्यालय पुलिस आयुक्त सोनीपत का उद्घाटन किया है।
इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आज दिनांक 13 अप्रैल को कार्यालय पुलिस आयुक्त सोनीपत के उद्घाटन समारोह में पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के. अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारें जिन्होंने राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी, राई, सोनीपत में नवनिर्मित कार्यालय पुलिस आयुक्त सोनीपत का उद्घाटन किया । नए कार्यालय में पुलिस आयुक्त सोनीपत व DCP हैड क्वार्टर के साथ साथ कई अहम ब्रांच भी शिफ्ट हो गई हैं |
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सोनीपत श्री बी. सतीश बालन, जिला उपायुक्त श्री ललित सिवाच, जिला अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंकिता चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन डॉ0 आर. सी. मिश्रा, श्री सी. एस. राव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक मंडल श्री राकेश आर्य, पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री अर्पित जैन, जिला पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विरेन्द्र सिंह , पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोनीपत श्रीमती अंशु सिंगला, पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत श्री गौरव, पुलिस उपायुक्त सोनीपत श्री मयंक गुप्ता, पुलिस उपायुक्त गोहाना श्रीमती भारती डबास, पुलिस उपायुक्त अपराध श्री विजय सिंह, सभी सहायक पुलिस उपायुक्त सोनीपत, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारीगण तथा सांसद रमेश कौशिक व विधायक मोहन लाल बडोली मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सोनीपत में पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करते डीजी पुलिस पीके अग्रवाल साथ खड़े हैं सांसद रमेश चंद्र कौशिक और राई के विधायक मोहनलाल बडोली।