मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्वीन 2023 का 16 अप्रैल को जीरकपुर में होगा आयोजन: मीत संधू।

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
जीरकपुर, 13 अप्रैल (संदीप सैनी) एम एस एंटरटेनमेंट 16 अप्रैल को जीरकपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्वीन 2023 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक होगी।
मीत संधू, निदेशक, एम एस एंटरटेनमेंट ने कहा कि सेलिब्रिटी ज्यूरी में पुष्पांजलि नंदा, प्रवेश रावत, बहनिशिखा कर, अल्पा शाह, श्रीमती निशा प्रधान और पल्लवी चोपड़ा शामिल होंगी। सेलिब्रिटी मेहमान नयना थिगले, गायिका शहजादा, श्रीमती काजल पठानिया, नमृता मलिक, श्रीमती मिलन अरोड़ा, श्रीमती गायत्री, दिशा भटनागर, प्रिया तिवारी, श्रीमती रूचि मंशानी और अल्ता शर्मा होंगी।

विशेष मेहमानों में पंजाब सिंह चीमा, बिक्रमजीत सिंह, अलीशा मान, श्रीमती गरिमा खुंगर, विपुल खुंगर, श्रीमती उपासना कालरा और श्रीमती गायत्री जैसे नाम ब्रांड आइकन के रूप में शामिल होंगे, और अर्चना शेफर ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगी। अंजना सिद्धू विशिष्ट अतिथि होंगी, पवन कुमार बहुत चीफ गेस्ट के रुप में शिरकत करेंगे।

शो ओपनर श्रीमती अंजलि बड़गोती होंगी और शो स्टॉपर मिस सोनाली और श्रीमती श्वेता चौबे होंगी। शो का निर्देशन सिमोन कंबोज करेंगे और सह-आयोजक मोनिका हैं।
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं: कशिश चौरसिया, मीनाक्षी शर्मा, ज्योतिका चौहान और जिया उर रहमान।
इस शो को शिवानी (इवेंट पार्टनर), गुरमीत चावला (सेलिब्रिटी एंकर), हीना गोसाईं (सेलिब्रिटी ग्रूमर), अदनाज़ रज़िया और संजना बागरी (सेलिब्रिटी डिज़ाइनर) का सहयोग मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *