सड़कों की खस्ता हालात को लेकर सरकार व अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष का ऐलानबृजपाल छप्पर।
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चण्डीगढ़
11 अप्रैल को ब्लॉक सरस्वती नगर के खस्ता सड़कों को लेकर कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर कोऑपरेटिव के चेयरमैन भीखु राम चैहल ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया।
गांव मनका लवाना व अजीजपुर कलावड लवानी मेन रोड से कलावड व तलाकौर व मुस्लिबल के आसपास की सभी सड़कें पूरी तरह टूट कर कच्चे रास्ते में तब्दील हो गई
इसी प्रकार ब्लॉक सरस्वती नगर व शडोरा और बिलासपुर की सभी लिंक सड़कें पूरी तरह टूट कर कच्चे रास्ते में तब्दील हो गई
👉बृजपाल छप्पर ने बताया कि जल्दी ग्रामीणों से बातचीत करके बड़ा फैसला लेने वाले हैं और अधिकारी और सरकार से होगी आर-पार की लड़ाई

कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर।
