दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी (12 अप्रैल 2023, संतोष सैनी).
खेलों से भाईचारा बढ़ने के साथ शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। खेल में हार जीत को खेल भावना से लेना चाहिए। यह बात शनिवार को मुरादनगर में गुरमीत मुरादनगर के जन्मदिन पर आयोजित बर्थडे केपीएल टूर्नामेंट के दौरान खेड़ी निवासी समाजसेवी राजेश राणा, नरेश मुरादनगर व डॉ पवन फतेहपुर प्रीमियम लीग के फ़ाइनल मैच में विजेता टीम को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों से युवा खिलाडियों में अपने पसंदीदा खेलों के प्रति रूझान बढ़ता है। ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता आई है। ऐसे खेल टूर्नामेंटों से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका भी मिलता है। जितनी खेल सुविधाएं शहरी क्षेत्र के युवाओं को उपलब्ध हैं, उतनी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को नहीं मिल पाई है, लेकिन ग्रामीण युवा भी शहरी प्रतिभाओं से कम नहीं है। उन्हें आवश्यकता है तो सिर्फ अच्छे मार्गदर्शक, अच्छे कोच की। इस टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के तौर पर पहुँची पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के गांव खेड़ी में एक बड़े खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा।बर्थडे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला फतेहपुर व राजेपुर की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में फतेहपुर की टीम विजेता व राजेपुर की टीम उपविजेता रही। समाजसेवी राजेश राणा, नरेश मुरादनगर, डॉ पवन फतेहपुर व केपीएल मैनेजमेंट द्वारा विजेता टीम के कप्तान को 41 हजार रुपए नकद राशि, उपविजेता टीम कप्तान को 21 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन आफ द सीरिज सीरीज रोहित चण्डीगड़िया रहा जिसे फोर्ड 3600 ट्रैक्टर, ट्राफी व पुरस्कार दिया गया। सीरीज में बेस्ट बॉलर डॉ. पवन फतेहपुर व रवि फतेहपुर रहे। बेस्ट बैट्समैन रोहित राजेपुर रहा।
इन्होंने बढ़ाया टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौंसला
4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ राजेश राणा खेड़ी, नरेश मुरादनगर, डॉ पवन फतेहपुर के द्वारा रिबन काटकर किया गया। टूर्नामेंट में कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा, ब्लॉक समिति रायपुर रानी के चेयरमैन सतवीर राणा, ब्लॉक समिति बरवाला के चेयरमैन, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू हरयोली, भाजपा युवा मोर्चा रायपुर रानी मंडल अध्यक्ष तरसेम शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य अनि चौधरी, सरपँच सुनील राणा हरिपुर, प्रिंस खेड़ी, दिवेंद्र शास्त्री, सरपँच राजकुमार मण्डलाये, सरपँच तारा चंद, नम्बरदार निर्मल सिंह मुरादनगर, रायपुर रानी बीडीपीओ परमानन्द, सतपाल शर्मा खेड़ी, मोदी राणा बेहलोलपुर सहित अन्य के द्वारा टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
