केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के जिला प्रशासन रेवाडी को दिये निर्देश का स्वागत । विद्रोही।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चण्डीगढ़ स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के जिला प्रशासन रेवाडी को दिये निर्देश का स्वागत किया कि माजरा एम्स निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन में बची 3 एकड़़ जमीन हिस्से को अधिग्रहण करने की तत्काल नियमों के तहत अधिग्रहित करने की भूमि अधिग्रहण कानून के तहत कार्यवाही प्रारंभ की जाये ताकि माजरा एम्स निर्माण प्रक्रिया केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुरू कर सके। विद्रोही ने कहा कि वे तो यह मांग कई बार उठा चुके थे लेकिन निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया। एम्स के लिए बची 3 एकड़ जमीन का भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जितनी जल्दी अधिग्रहण हो सके, वह किया जाये। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के निर्देश मात्र से जिला प्रशासन इस बची जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया आपात नियमों के तहत करेगा? मेरी राय है कि जब तक मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर प्रशासन को इस बची जमीन के अधिग्रहण करने का आदेश नही देंगे, तब तक प्रशासन राव इन्द्रजीत सिंह के इस निर्देश पर अमल करने से रहा। विद्रोही ने कहा कि प्रशासन को निर्देश देने की बजाय राव साहब को इस संदर्भ मेें मुख्यमंत्री खट्टर जी से बात करके सरकार को इस बची 3 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करवाने का निर्देश दिलवाना चाहिए ताकि माजरा एम्स जमीन पर उतर सके। जब तक मुख्यमंत्री खट्टर निर्देश नही देंगे और राजनीतिक श्रेय लेने का होड़ बंद नही होगी तब तक माजरा एम्स निर्माण को तकनीकी बाधाओं के नाम पर बाधित किया जाता रहेगा। यदि मुख्यमंत्री की नीयत साफ होती तो बची 3 एकड़ जमीन को अधिग्रहण करने का आदेश कभी का दे चुके होते।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *