कनीना में किसान ने जहर खाकर दी जान, कर्ज लेकर की थी खेती।ओलावृष्टि बारिश से फसल खराब होने से था परेशान

Spread the love

अशोक कुमार कौशिक

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

नारनौल। कनीना के वार्ड नंबर 3 निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को जहर खा लिया। परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश से फसल में हुए नुकसान को लेकर वह परेशान था। इसी के चलते उसने जहर खा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
कनीना के वार्ड नंबर 3 निवासी राम कुमार ने कनीना पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई रामसिंह बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। मंगलवार देर शाम उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उल्टियां करने लगा। हम उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान रामसिंह ने दम तोड़ दिया।
परिवार के सदस्यों ने उसे काफी समझाया कि यह भगवान की मर्जी है। इसके आगे हम क्या कर सकते हैं ।‌ लेकिन वह परेशान रहता था कि किसी से कर्जे पर पैसे लेकर फसल का काम किया था। उसके पैसे कैसे चुकाए जाएंगे। इस बात को लेकर वह परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *