भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की 14 अप्रैल को पंचकूला में मनाई जाने वाली जयंती में दुष्यंत चौटाला होंगे मुख्य अतिथि।भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित प्रोग्राम में जजपा पंचकूला करेगी पूरा सहयोग।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पंचकूला,12 अप्रैल : 14 अप्रैल 2023 को पंचकूला के सेक्टर 12- ऐ में स्थित अंबेडकर भवन में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर महासभा द्वारा उनकी जयंती मनाने के लिये आयोजित किए जाने वाले प्रोग्राम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे। इस बारे पत्रकारों से बातचीत करते हुए जजपा पंचकूला शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि इस प्रोग्राम के आयोजन की तैयारी में जजपा पंचकूला पूरा सहयोग करेगी। इस बाबत आज जिला जजपा पंचकूला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक अति महत्वपूर्ण बैठक पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस सेक्टर 1 पंचकूला में जजपा एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल , जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीरसिंह ,जिला ग्रामीण अध्यक्ष भागसिंह दमदमा एवं शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग की उपस्थिति में हुई। इस बैठक में पार्टी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आह्वान किया कि 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे सभी लोग अपने ज्यादा से ज्यादा साथियो के साथ पंचकूला सेक्टर 12- ए अंबेडकर भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए अवश्य पहुँचे। सभी वक्ताओं ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की वज़ह से आज भारत में आम व गरीब आदमी सुरक्षित है तथा उन्हीं के द्वारा बनाये गये संविधान की वज़ह से सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त है। अशोक शेरवाल एवं रणधीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 14 अप्रेल को होने वाले डॉ अंबेडकर की जयंती समारोह में दुष्यंत चौटाला का मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेना हमारी पार्टी के लिए गौरव की बात है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि सभी इस प्रोग्राम में पहुँचे। इस मीटिंग में शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग व ग्रामीण अध्यक्ष दमदमा ने कहा कि जजपा जिला पंचकूला कार्यकर्ता बहुत बड़ी संख्या में डॉ अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर वहां पर पहुँचेंगे तथा इस आयोजन में डॉ भीमराव अंबेडकर महासभा के पदाधिकारियों का पूरा सहयोग करेंगे।
आज के प्रोग्राम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ जजपा नेता तेजसिंह तेवतिया, प्रदेश महासचिव दिलबाग नैन,प्रदेश सचिव बलवंत नालाघाट, पार्षद सुशील गर्ग, पार्षद ,राजेश निषाद, पार्षद मयंक लांबा, बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के सी भारद्वाज, माता मनसा देवी बोर्ड के सदस्य हरबस सिंगला, नरेंद जैन, पार्टी के जिला महासचिव ईश्वर सिंह, जिला उप प्रधान सुरिन्दर चड्डा, महिला जिला प्रधान रजनी धीमान, दीपक चौधरी, देव खान हरोली,बलकार सिंह,सरपंच अमरीक सिंह, कप्तान डी वी सिंह, भीम गोड, बिट्टू बागवाली,जसवीर जस्सी, विकास मलिक, बलबीर सैनी, पंचकुला हल्का प्रधान शहरी अजय गौतम,ग्रामीण हल्का अध्यक्ष संदीप राणा, कालका के तीनों ब्लॉक प्रधान बलदेव राणा, कपिल अग्रवाल, निर्मल नानकपूर गुरबचन पुंज, जय करण , महेंद्र सांगवान, स. मनजीत सिंह, जितेंद्र संधू, मनीष गुजर मास्टर ओमप्रकाश,पुनीत बेरवाल,हीरामन वर्मा सहित पार्टी के अन्य जिला, हल्का सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जेजेपी के बड़े नेताओं ने किया सभा को संबोधित ।

सभा को संबोधित करते वरिष्ठ नेता अशोक शेरवाल

इस महत्वपूर्ण सभा को संबोधित करते जेजेपी के जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग

सभा में उपस्थित प्रतिनिधि ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *