दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़
चीका एक ऑफिस से 98 लाख रुपये चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान सतपाल उर्फ सत्ता, उसकी पत्नी बलजिंद्र कौर, उसका लड़का हरविंद्र सिंह उर्फ हैप्पी तथा उसकी लड़की रुपिंदर कौर सभी निवासी भवानीगढ़ जिला संगरूर पंजाब हाल निवासी चीका के रुप में हुई। आरोपी सतपाल को संगरूर से तथा शेष 3 आरोपियों को भवानीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेयंत सिंह निवासी चीका की शिकायत अनुसार उसने गहुला रोड चीका बिजली बोर्ड के सामने एबी टुर एंड ट्रेवल्स नाम से ऑफिस खोल रखा है। जिसमें वह भिन्न भिन्न देशो में जाने के लिए जहाजों के टिकटे बनाने का व वेस्टर्न यूनियन का काम करता है। सतपाल उर्फ सत्ता उसके ऑफिस में काम करता है। वह सतपाल पर पुरा विश्वास करता था और उसे आफिस के काम बारे सतपाल को सारा पता था। उसने भिन्न भिन्न लोगों की करीब एक करोड रुपये कि टिकटे बनवाई थी। जो उसने यह एक करोड रुपये जहां से टिकटे बनवाई थी उनके बैंक खातो में डालने थे। यह एक करोड रुपये उसने सतपाल के सामने ऑफिस में लॉकर में रखे थे। 7 अप्रैल की शाम बेयंत सिंह ने लोकर मे 98 लाख रुपये संभालकर रखे दिए व सतपाल उर्फ सत्ता को मैने आफिस की चाबी व लोकर की चाबी यह कहकर देकर गया कि तु ये दोनो चाबिया ऑफिस बन्द करके घर पर दे आना। अगले दिन घर से पता चला कि सतपाल घर पर चाबी नही देके गया। दूसरी चाबी से ऑफिस व लॉकर का लोक खोलकर चेक किया गया तो वहां से 98 लाख रुपये गायब मिले। उसने सतपाल को फोन किया तो पहले तो सतपाल टालमटोल करता रहा तथा बाद में फोन बंद कर लिया। उपरोक्त चोरी बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश करके व्यापक पुछताछ सहित बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा।