डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़ हरियाणा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश खुल्लर आईएएस की पोस्टिंग को लेकर लोगों की अलग-अलग राय बनी हुई हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वे फोर्थ फ्लोर पर सीएम ऑफिस में पहले की तरह महत्वपूर्ण पद को सुशोभित करने वाले हैं ।जबकि कुछ लोग यह मानकर चल रहे हैं कि वह हरेरा के चेयरमैन के रूप में गुड़गांव में कार्यभार संभालने वाले हैं लेकिन एफसीआर का पद लंबे समय से खाली रहना और अभी तक श्री खुल्लर की पोस्टिंग नहीं होने से यह संकेत मिल रहे हैं कि उनके गुड़गांव जाने की कोई संभावना नहीं है। सूत्र बताते हैं कि श्री खुल्लर एफसीआर तो होंगे ही वह पहले की तरह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में भी काम करेंगे और उनके पास लोक संपर्क सहित कई महत्वपूर्ण विभाग भी रहेंगे। इस समय सेवानिवृत्त आईएएस डी एस ढेसी मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के रूप में काम कर रहे हैं । पता चला है कि वे पहले की तरह काम करते रहेंगे परंतु मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में पहली प्राथमिकता के रूप में राजेश खुल्लर इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे और उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव नंबर 1 के रूप में देखा जाएगा। श्री खुल्लर जल्दी ही यह नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। यद्यपि उनकी सेवानिवृत्ति अगस्त 2023 में होनी है परंतु यह माना जा रहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सरकार में इसी तरह महत्वपूर्ण पद पर बने रहेंगे। श्री खुल्लर भाजपा की हरियाणा सरकार के संकटमोचक के रूप में देखे जाते हैं। उन्हें हरियाणा के नौकरशाहो का बड़ा पारखी माना जाता है । जानकार उनके बारे में आमतौर पर यह कहते देखे गए हैं कि राजेश खुल्लर काम को लटकाते नहीं निपटाते हैं ।यह माना जा रहा है कि इस पद पर नियुक्ति के बाद हरियाणा के प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल अवश्य होगा।
राजेश खुल्लर आईएएस