दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़ 11 अप्रैल जिला पुलिस करनाल की थाना साइबर की टीम द्वारा तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिन्होने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीड़ित व्यक्ति देशपाल वासी सेक्टर-13 करनाल का परिचित बनकर उसे फोन करके करीब 6.5 लाख रूप्ये ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में कामयाबी हासिल करते हुए पी/एसआई चांदराम थाना साइबर अपराध करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी 1. आशु राघव पुत्र सलेस सिंह वासी बडौली जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल गुरूग्राम हरियाणा 2. अविनाश पुत्र बूनिल वासी फाजिल्का पंजाब हाल सेक्टर-37 गुरूग्राम व 3. हर्ष पुत्र उपेन्द्र वासी उत्तरांचल विहार सोसायटी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को दिनांक 8 व 9 अप्रैल को गुरूग्राम व गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात का मास्टरमाइंड आरोपी विकास वासी उत्तर प्रदेश नाम का व्यक्ति है। गिरफ्तार किए गए आरोपी लोगों से उनके कागजात लेते थे और उन कागजातों के आधार पर अलग-अलग बैकों में उनके खाते खुलवाते थे। इसके बदले में वह लोगों को कुछ रूप्ये देते थे। खाते खुलवाने के बाद आरोपी इन खातों को मास्टरमाइंड आरोपी विकास को दे देते थे और उससे इसके बदले में ज्यादा रूप्ये लेते थे। जिसके बाद आरोपी विकास अलग-अलग नम्बरों से लोगों का जानकार बनकर उनके पास फोन करता था और लोगों को बातों में फसाकर उनसे इन खातों में रूप्ये ट्रांसफर करवा लेता था।
इस वारदात के संबंध में शिकातयकर्ता देशपाल वासी सेक्टर-13 करनाल ने दिनांक 24 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 9 दिसम्बर 2022 को उसके पास अमेरिका के एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को शिकायतकर्ता का जानकार सूरत सिंह ग्रेवाल बतलाया। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह उसके खाते में अमेरिका से कुछ धनराशि भेजना चाहता है। जब शिकायतकर्ता ने पूछा कि आपके कई रिस्तेदार यंहा रहते हैं तो मेरे पास ही पैसे क्यों भेजना चाहते हो। तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मुझे आप पर ज्यादा भरोसा है, इसलिए पैसे किसी और को नही भेज सकता। जिसके बाद आरोपी ने शिकातयकर्ता के फोन पर 7.12 लाख रूप्ये जमा करने का मैसेज भेजा और आगामी 24 घण्टे में पैसे खाते में आने की बात कही। इसके अलावा आरोपी ने दोबार करीब 9.5 लाख रूप्ये भेजने का मैसेज भेजा और किसी वजह से पैसे बीच में फसे होने की बात करने लगा और कहा कि जल्द ही सारे पैसे आपके खाते में आ जाएंगे। इस दौराने आरोपी ने शिकायतकर्ता को अपनी बातों में फंसाकर विभिन्न खातों में बहाने से 6.5 लाख रूप्ये की राशि ट्रांसफर करवा ली। जब शिकायतकर्ता के खाते में एक भी रूप्या नही आया तो उसको संदेह हुआ कि किसी व्यक्ति ने उसका जानकार बनकर उसके साथ 6.5 लाख रूप्ये धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया है। जब इस संबंध में उसने अपने असल जानकार सूरत सिंह ग्रेवाल से पता किया तो उसने ऐसी बात से इंकार कर दिया। जिसके बाद इस संबंध में शिकायतकर्ता उपरोक्त के ब्यान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध थाना करनाल में मुकदमा नम्बर 04 दिनांक 30 जनवरी 2023 धारा 419, 420, 120बी भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी आशु व अविनाश को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है व आरोपी हर्ष को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व फरार मास्टर माइण्ड आरोपी विकास को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा अन्य वारदातो में भी आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाया जाएगा।