फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा पटौदी । लो जी आप अपना पटौदी रेलवे स्टेशन भी 6 करोड रुपए की लागत के बाद चमकने लगेगा । यहां स्टेशन पर आम यात्रियों को हर प्रकार की आधुनिक और नवीनतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी । इस दिशा में रेलवे प्रशासन के द्वारा तेजी से काम आरंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रेलवे के द्वारा पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 5 करोड़ 82 लाख रूपए के टैंडर जारी किए गए हैं। इस टैंडर के लिए अप्लाई करने कि अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित कि गई है। ये टैंडर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छोड़े गए हैं। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने बताया कि डी आर एम के इस योजना के तहत 15 रेलवे स्टेशन को सेलेक्ट कर विकास करने के अधिकार है। इसी कड़ी में पटौदी के अलावा भारत भारत अमृत योजना के तहत सोनीपत पानीपत करनाल रोहतक जींद फरीदाबाद पलवल बहादुरगढ़ नरवाना बल्लभगढ़ यूपी से मेरठ सिटी श्यामली पंजाब से मांसा और दिल्ली से नरेला रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है । दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का चयन होना हमारे लिए गर्व कि बात है। क्योंकि इस योजना के तहत बड़े बड़े रेलवे स्टेशन का ही चयन हुआ है। ये सभी कार्य डी आर एम के अधीन गति शक्ति यूनिट कि देख रेख में किए जाएंगे। इस कार्य के लिए योगिन्द्र चौहान ने केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और डी आर एम डिंपी गर्ग का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि रेवाड़ी और दिल्ली रेलवे सेक्शन के बीच पटौदी रोड रेलवे स्टेशन यात्रियों की संख्या और रेलवे की इनकम के मुताबिक महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है। गुरुग्राम और रेवाड़ी के बीच पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर ही रेलवे टिकट रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध है । इतना ही नहीं पटौदी रोड रेलवे स्टेशन से आसपास के लगभग एक सौ गांव के निवासी रेवाड़ी गुरुग्राम दिल्ली गाजियाबाद सहित अन्य शहरों तक आवागमन करते हैं । विभिन्न रेलवे स्टेशनों के आसपास में बड़े शैक्षणिक संस्थान में भी सैकड़ों बच्चे पढ़ने के लिए आवागमन कर रहे हैं । इसी कड़ी में फर्रुखनगर गढ़ी हरसरू रेलखंड की भी अनदेखी नहीं की जा सकती है। अमृत भारत योजना के तहत पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर प्लैटफॉर्म नं 2-3 का आर सी सी बनना, स्टेशन निर्माण, मुखौटा, ऊंचाई, अंदरूनी, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय और यातायात परिसंचरण में सुधार और पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर परिसंचरण क्षेत्र के सौंदर्यीकरण आदि के निर्माण कार्य और सुधार किए जाएंगे। इन कार्यो को संपूर्ण करने कि समय सीमा 9 महिने निर्धारित कि गई है।