दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़ हरियाणा में कई हाईवे नए बने हैं कुछ और बनने जा रहे हैं ।अब सिरसा जिले में प्रदेश के राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती आखिरी कस्बे डबवाली से लेकर औद्योगिक और ऐतिहासिक शहर पानीपत तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 को जोड़ने वाला करीब 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाने की तैयारी हो रही है ।
बताया गया है कि इसके लिए केंद्र सरकार ने 80 लाख रुपए की डीपीआर तैयार करने दी मंजूरी दी है। यह एक्सप्रेस वे हरियाणा को पूर्व से पश्चिम तक जोड़ने का काम करेगा। यह एक्सप्रेस वे देश प्रदेश के 7 नेशनल हाईवे से जुड़ जाएगा इससे भारी वाहनों का मौजूदा दबाव कम हो जाएगा।,
यह एक्सप्रेसवे डबवाली से होते हुए कालावाली रोड़ी सरदूलगढ़ हासपुर रतिया भूना सनियाण उकलाना लितानी उचाना नगूरा सफीदों होते हुए पानीपत से जुड़ेगा।
हरियाणा में ज्यादातर राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर से दक्षिण की ओर बने हुए हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार पूर्व से पश्चिम की ओर अर्थात पानीपत से डबवाली तक एक नया राजमार्ग बनाएगी। इस परियोजना से सिरसा फतेहाबाद जींद पानीपत जिलों के करीब 14 कस्बों को फायदा होगा। इससे कस्बों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश के पानीपत तक यह फोर लेन हाइवे पहुंचेगा। पानीपत ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा के विधायक महिपाल ढांडा ने कहा है कि इस परियोजना के बनने से जहां पूरे प्रदेश के लोगों को फायदा होगा वही पानीपत में औद्योगिक विस्तार की संभावनाएं बढ़ेंगी।