दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@dakshdarpan24-ingmail-com
रायपुररानी(संतोष सैनी,10 अप्रैल 2023).
ग्राम पंचायत रायपुररानी द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर कस्बा में सड़क से लेकर बाजार और गलियों में बने चौराहों पर भी गति अवरोधक लगा दिए है। लेकिन पंचकूला-देहरादून मार्ग पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी के नजदीक ग्राम पंचायत द्वारा लगवाये गए स्पीड ब्रेकर सवालो के घेरे में आ खड़े हुए है। ग्राम पँचायत द्वारा हाईवे पर जो स्पीड ब्रेकर लगाये गए है उनके लिए पँचायत द्वारा सम्बंधित विभाग पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से किसी प्रकार की कोई परमिशन नही ली गई है। वही अभी मौली से प्यारेवाला तक इस सड़क का निर्माणकार्य भी चल रहा है और सड़क ठेकेदार द्वारा अभी तक इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा कर पीडब्ल्यूडी विभाग को सुपुर्द भी नही किया गया है। अगर पँचायत को गति अवरोधक की आवश्यकता नजर आ रही थी तो पँचायत को ठेकेदार या पीडब्ल्यूडी विभाग को इसके लिए पत्र लिखना चाहिये था। पँचायत द्वारा तय मानकों के विरुद्ध जाकर गति अवरोधक लगाए गए है जिसके लिए सड़क के किनारे भी कोई सूचना/साइन बोर्ड नही लगाया गया है जिसके चलते कई दो पहिया वाहन सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो गये है। जब इन गति अवरोधकों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सन गौरव जैन से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ने बिना विभाग की अनुमति के स्पीड ब्रेकर लगाए है। जिसके लिए जल्द ही पँचायत को नोटिस दिया जाएगा और अमानक स्पीड ब्रेकर हटाये जायेगे।
वही ग्राम पंचायत रायपुररानी की सरपँच परमजीत कौर ने बताया कि गति अवरोधक जनमानस की सुविधा को देखकर लगवाये गए है और जल्द ही पीडब्लयूडी विभाग से अनुमति ली जायेगी।
ग्राम सचिव विकास रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें हाईवे पर लगवाये गए गति अवरोधकों के बारे कोई जानकारी नही है, मैंने कल ही अपना कार्यभार संभाला है।
M