दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 10 अप्रैल: जननायक जनता पार्टी पंचकूला द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देशों अनुसार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी बारे प्रकाश डालने तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों बारे चर्चा हेतू पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस पंचकूला में रविवार की शाम को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की जीवनी बारे चर्चा करने के लिए जजपा द्वारा रेस्ट हाउस में एक बहुत ही शानदार तथा उच्च स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के काफी प्रबुद्ध लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सिहाग ने बताया कि ये संगोष्ठी 3 घंटे तक चली तथा इसमें बाबा साहेब अंबेडकर के प्रारम्भिक जीवन , उनकी शिक्षा, उस समय की घोर जातिप्रथा व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध उन द्वारा किए गए संघर्ष,सामाजिक क्रांति लाने में उनकी भूमिका, महिलाओ के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन द्वारा किए प्रयासो, उनके द्वारा देशहित व समाज हित में किए गए कार्यो तथा भारत के संविधान को तैयार करने व बनाने में उनकी भूमिका बारे विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा ठोस तर्कों के साथ अपनी बात संगोष्ठी में भाग लेने आये लोगों के समक्ष रखी । लगभग सभी वक्ताओं ने उनको महामानव की संज्ञा दी तथा कहा कि भारत में आज आम आदमी जिस खुली हवा में चैन से साँस ले रहा है वो उन्हीं की देन है।
जजपा शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने आये लोगों ने बहुत ही अनुशासन का परिचय देते हुए बाबा साहेब अंबेडकर की जीवन पर वक्ताओं द्वारा दिए गए व्याख्यानों को सुना। इस गोष्ठी के माध्यम से जजपा पंचकूला द्वारा बाबा साहेब को याद किया गया तथा उन द्वारा जो असाधारण कार्य वंचितों ,पीड़ितों व उस वक़्त के सामाजिक ताने वाने के हिसाब से अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को न्याय के दिलाने के लिए किए उस बारे उनको बार बार नमन किया गया।
इस संगोष्ठी में बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन बारे बहुत ही गहराई से ज्ञान व जानकारी रखने वाले जजपा के एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल , प्रदेश जजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उपप्रधान एवं पूर्व में विभिन्न कालेजों में प्राचार्य रहे व प्रमुख शिक्षाविद डाक्टर आर आर मलिक, प्रदेश जजपा की सचिव एवं शिक्षाविद डॉ किरण पूनिया द्वारा अपने व्याख्यान दिये गये। सभी वक्ताओं ने बड़े अच्छे तरीके से बाबा साहेब के जीवन से जुड़े किस्सों को छुआ तथा उनके द्वारा किए गये कार्यो बारे विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त जजपा जिला पंचकूला के शहरी अध्यक्ष ओ पी सिहाग ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागसिंह दमदमा, पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला जजपा के उपप्रधान डॉ आर के रंगा, पूर्व कर्मचारी नेता जिले सिंह वाल्मीकि, पार्टी के जिला महासचिव भीम गोड ने संगोष्ठी में बाबा साहेब के जीवन बारे अपनी बात रखी।
ओ पी सिहाग ने बताया कि इस संगोष्ठी के आयोजन में ईश्वर सिंहमार , डॉ आर के रंगा, सुरिन्दर चड्डा, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज ,जयकरण चंडीकोटला का काफी योगदान रहा । इस संगोष्ठी में वरिष्ठ नेता रामफल यादव, महिला जजपा जिला अध्यक्ष रजनी बाला, पार्षद मयंक लांबा, एस सी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गुरुदेव चरणीया, अमित सोनकर,राजेन्द्र लौट, नसीब सिंह वाल्मीकि, जसवीर जस्सी, राजेन्द्र मेहरा, बलबीर सैनी, उपेंद्र दुबे, चमन गुजर, स्वामी चरण, विकास मलिक, गुरबचन पुंज, हीरामन वर्मा,अभय सिंह, रघुवीर मेहरा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।