सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने दिया संत शिरोमणी भगतधन्ना जाट की जयंती का न्यौता-सर्व समाज के लोगों से बढ़चढ़ कर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने काकिया आह्वानकहा, संत-महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
बहादुरगढ़। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने
बहादुरगढ़ की दीनबंधु सर छोटूराम धर्मशाला में पहुंचकर नरवाना जिले में
स्थित धनोरी गांव में 23 अप्रैल को राज्य स्तर पर मनाए जाने वाली संत
शिरोमणि भगत धन्ना जाट जयंती समारोह का निमंत्रण लोगों को दिया। इससे
पहले उनका यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज रमेश
राठी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद एडवोकेट डा. नीना
सतपाल राठी, राठी खाप के प्रधान रणबीर राठी, भीम सिंह प्रणामी, सतपाल
राठी, सोनू मान, सत्यवान छिकारा, डा. राकेश कुमार, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर
राठी, समुंद्र राठी ने बुक्का शॉल भेंटकर सम्मान किया। हवा सिंह दलाल ने
पगड़ी से उनका सम्मान किया। उधर कार्यक्रम शुरू होने से सार्वजनिक उपक्रम
ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम की
प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया। साथ में उन्होंने सेठ छाजूराम
को भी उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलने की बात कही।
        संत शिरोमणी भगत धन्ना जाट की जयंती समारोह का न्यौता देने बहादुरगढ़
पहुंचे सार्वनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन व भाजपा के पूर्व
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने लोगों को इस राज्य स्तरीय जयंती समारोह में
सर्व समाज के लोगों से बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। सुभाष बराला
ने लोगों को संत शिरोमणी भगत धन्ना जाट की जयंती पर होने वाले
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए कहा कि इसमें मुख्यातिथि के
तौर पर देश के उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ शिकरत करेंगे,जबकि हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस समागम में मुख्य
तौर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने लोगों को निमंत्रण देते हुए कहा कि हरियाणा
की मनोहर सरकार संतों-महापुरुषों की जयंती राजकीय स्तर पर मनाने का पहल
कर रही है। सुभाष बराला ने दीनबंधु सर छोटूराम धर्मशाला में हुए
कार्यक्रम के माध्यम से पूरे झज्जर जिलावासियों से बढ़चढ़ कर इस जयंती
समारोह में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर
लाल ने सभी संत-महापुरुषों की जयंती राज्यस्तरीय तौर पर मनाये जाने को
लेकर पहल की है। सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
नेतृत्व में केन्द्र में व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा
में भाजपा सरकार सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। पार्टी
अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश
राठी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद एडवोकेट डा. नीना
सतपाल राठी ने कहा कि संत-महापुरुषों को जाति के आधार पर बांटा नहीं जा
सकता। संत सभी समाज के होते हैं। इन्हें राजनीति से जोडऩा नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा संत शिरोमणी भगत धन्ना जाट की जयंती समारोह में बहादुरगढ़
समेत पूरे झज्जर जिले से काफी संख्या में सर्व समाज से जुड़े लोग भाग
लेंगे। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने भी जयंती समारोह के लिए लोगों को
न्यौता दिया। धर्मशाला से प्रधान धर्मपाल खत्री, पूर्व प्रधान सज्जन सिंह
दलाल ने सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला को स्मृति चिन्ह
भेंट किया। कार्यक्रम में झज्जर से चेयरमैन जिले सिंह सैनी, पूर्व
चेयरमैन अशोक गुप्ता, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष
बिजेंद्र दलाल, राजपाल शर्मा, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन दिनेश शेखावत,
कृष्ण चंद्र, सचेत कुमार, डा. पकंज जैन, शेखर यादव, एडवोकेट बलबीर सिंह,
पार्षद संदीप दहिया, पार्षद राजेश तंवर, कुलदीप राठी, प्रवीण छिल्लर,
संदीप अहलावत, अशोक शर्मा, संदीप, सत्यसप्रकाश छिकारा, दीपक, देवबीर,
राजेश राठी, महिपाल गुलिया, कामनी कायस्त, कमलेश, रविंद्र मांडौठी, नरेश
रोहिल्ला, विशाल छिल्लर, पार्षद रविंंद्र बराही, सुरेंद्र अहलावत, सुदीप
समेत काफी संख्या में सर्व समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष
बराला के बहादुरगढ़ पहुंचने पर बुक्का भेंटकर उनका सम्मान करते हुए
चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट डा.
नीना सतपाल राठी।

दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें
नमन करते हुए हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला व
अन्य नेता व गणमान्य लोग।



संत शिरोमणी भगत धन्ना जाट के जयंती समारोह का न्यौता
देने पहुंचे हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *