कल्याण ज्वेलर्स ने हिसार में लॉन्च किया अपना नया शोरूम

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

  • दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

हिसार (प्रवीन)

शोरूम के उद्घाटन करते कंपनी के सीईओ संजय रघु रमन।

 देश के प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक, कल्याण ज्वैलर्स ने आज हिसार, हरियाणा में अपना नया शोरूम लॉन्च किया। राज्य के सबसे बड़े बाजारों में से एक में प्रवेश करते हुए हरियाणा में कंपनी ने अपना यह तीसरा शोरूम शुरू किया है।इस दौरान कल्याण जवेलर्स के सीईओ संजय रघुरमन ने रिबन काट कर व दीप प्रज्जलित करके शोरुम की शुरुवात को लांच किया गया।

हिसार में कल्याण ज्वैलर्स का यह एकदम नया शोरूम दिल्ली रोड पर टाउन पार्क के सामने है, और इस क्षेत्र में अपने रिटेल फुटप्रिंट और अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है, जिससे ग्राहकों को ब्रांड तक आसान पहुंच प्रदान की जा सके। इस शोरूम में कल्याण ज्वैलर्स के ज्वैलरी कलेक्शन के डिजाइनों की व्यापक रेंज पेश की जाएगी। आभूषणों की यह रेंज विश्व स्तरीय माहौल में प्रस्तुत की जाएगी।

शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर एक यूनिक प्रमोशन के तहत कल्याण ज्वैलर्स पर कम से कम 1 लाख रुपए की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त इस शोरूम में ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट’ लागू होगी, जो बाजार में सबसे कम है और कंपनी के सभी शोरूमों में मानकीकृत है। इस तरह ग्राहकों के लिए एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित किया जाता है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध है और केवल हिसार शोरूम में मान्य है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *