दक्ष दर्पण समाचार सेवा
केसी भारद्वाज के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन।
आज पेंशनर समाज जिला पंचकूला के पदाधिकारियों ने उप प्रधान हरशरण सिंह की अगुवाई में पेंशनर समाज की चिरकाल से लंबित मांगों बारे एक ज्ञापन उपायुक्त महावीर कौशिक को उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपा जिसमें मुख्य मांगे 65, 70,75 व 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मूल पेंशन में पांच 10,15व 20% की बढ़ोतरी करना, मेडिकल भत्ता प्रतिमाह ₹1000 से बढ़ाकर ₹3000 करना, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी प्रदान करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, मेडिकल कैशलेस सुविधा लागू करना ,वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में यात्रा करने हेतु पूर्व की भांति 50% किराए में छूट प्रदान करना इत्यादि मांगे शामिल हैं।इस अवसर पर पेंशनर समाज पंचकूला के वरिष्ठ पदाधिकारी के सी भारद्वाज, जयपाल नांदल ,सूरजभान शहरावत ,धन सिंह मेहला, राजेंद्र मेहरा भी ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।